राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के 5वें और आखिरी दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. हमीदिया अस्पताल में आग का मुद्दा सदन में गूंजा. स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सम्भवतः शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मामले में लीपापोती हो रही है.

सदन में उठा हमीदिया अस्पताल में आग का मुद्दा

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आगजनी का मुद्दा भी सदन में उठा. हमीदिया अस्पताल में आग लगने के सटीक कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के सवाल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने विधानसभा में लिखित जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सम्भवतः शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है.

हमीदिया में बच्चों के मौत के आंकड़े स्पष्ट नहीं

विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि पूरे मामले में लीपापोती की जा रही है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जवाब में कहा कि घटना में चार बच्चों की मौत हुई, जबकि गृहमंत्री कह रहे हैं कि पांच मामलों में मुआवजा दिया गया है. पीसी शर्मा ने कहा कि 14 बच्चों की मौत हुई थी. आंकड़े छुपाए जा रहे हैं. 8 नवंबर को हमीदिया अस्पताल में आग लगी थी.

तरक्की से जलता था, इसलिए करवा दी हत्या: आभूषण कारीगर से 70 लाख के जेवरात लूट और मर्डर मामले में 8 अपराधी गिरफ्तार 

अनुपूरक बजट में 400 रुपए का प्रावधान किया

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने आदिवासियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शून्य काल में चर्चा कराने के लिए कहा. ओमकार मरकाम 400 रुपए लेकर आए. अनुपूरक बजट में आदिवासियों के मद के लिए 400 रुपए का प्रावधान किया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने संकल्प पत्र का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सदन प्रक्रिया के अनुसार नहीं चलाई जा रही है. हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल तक के लिए स्थगित कर दिया. इस तरह प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया.

भोपाल-इंदौर में सिर्फ 2% हुआ मेट्रो का काम

मेट्रो की काम को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सवाल लगाया था, जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिखित में जवाब देते हुए कहा कि भोपाल मेट्रो का काम 2.03% हुआ है. इंदौर मेट्रो का काम 1.02% हुआ है. भोपाल मेट्रो पर अब तक 330.42 करोड़ खर्च हुए. इंदौर मेट्रो पर 161.96% काम हुआ है. इसमें कुल 429 करोड़ हुए खर्च है.

मप्र में खाद की कमी का मुद्दा सदन में उठा

मप्र में रही खाद की कमी को लेकर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सदन में मुद्दा उठाया. सरकार ने विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि यूरिया का 20 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य था, लेकिन 11 लाख मीट्रिक टन ही मिला. डीएपी का लक्ष्य साढ़े 8 लाख मीट्रिक टन था, लेकिन 5 लाख 40 हजार मीट्रिक टन ही मिला.

MP में कोरोना से टल सकता है पंचायत चुनाव! गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- चुनाव टाला जाना चाहिए, किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं इलेक्शन, CM ने बुलाई आपात बैठक 

पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने पंचायत चुनाव स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अभी ओबीसी आरक्षण नहीं हो पा रहा है, तो चुनाव स्थगित करें. विधानसभा शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा था कि चुनाव होंगे या नहीं सरकार स्पष्ट करे. गांवों में जोरों से चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. लोग असमंजस की स्थिति में हैं. सरकार विधानसभा में आज स्थिति स्पष्ट कर दे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus