राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है. सदन में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सदन में अधिवक्ता शशांक शेखर का पत्र दिखाया. भूपेंद्र सिंह ने दावा किया है कि कोर्ट जाने के लिए विवेक तन्खा को चार्टर्ड प्लेन दिया गया. 25 लाख रुपए दिए गए. कांग्रेस कितने भी प्रयास कर ले जान दे देंगे, लेकिन ओबीसी आरक्षण कम नहीं होने देंगे.

मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र: पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण के स्थगन प्रस्ताव पर हो रही चर्चा, गहमागहमी का माहौल

मंत्री भूपेद्र सिंह ने कहा कि जबलपुर हाईकोर्ट ने आरक्षण मामले में दखल देने से इनकार किया, तो कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट गई. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने वापस जबलपुर जाने को कहा. लेकिन जबलपुर ने शीतकालीन अवकाश के बाद सुनवाई की बात कही. लेकिन कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में फिर अर्जेंट करवाई सुनवाई.

मप्र विधानसभा: ओबीसी आरक्षण पर हुई बहस, मंत्री भूपेद्र सिंह और पूर्व मंत्री तरुण भनोत ने सदन में की इस्तीफे की पेशकश

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विवेक तन्खा ने महाराष्ट्र का हवाला देकर ओबीसी आरक्षण निरस्त करने की मांग की. इसलिए 100% कांग्रेस जिम्मेदार है. कांग्रेस ने 10 पीढ़ियां बर्बाद कर दीं. 10 करोड़ के नोटिस से भरपाई नहीं हो सकेगी. बता दें कि विवेक तन्खा वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद है.

BIG BREAKING: इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मिले 2 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की आशंका, निजी लैब में टेस्ट के बाद दिल्ली भेजे गए सैंपल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus