राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान किया था. उनके इस ऐलान का कांग्रेस और कमलनाथ ने ही साथ नहीं दिया. जिससे वो अलग-थलग पड़ गए. अब उन पर कार्यवाही करने की मांग भी उठ गई है. जीतू पटवारी के ट्वीट के मामले पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सदन में अभिभाषण से पहले कॉपी कहां से आई. उनके हिसाब से सत्ता पक्ष गलत है, विपक्ष भी गलत है. पूरे मामले में विधानसभा अध्यक्ष से जीतू पटवारी पर कार्यवाही की मांग करता हूं.
राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस के आरोप पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि जो जबरजस्ती आंख बंद किए हैं, उन्हें दिखाई नहीं देता, जो कान बन्द किये हैं उन्हें सुनाई नहीं देता. फसल बीमा के साथ फसल नुकसान का मुआवजा नहीं दिया. जीतू पटवारी मामले में कहा कि मप्र विधानसभा की गरिमामय परंपरा रही है.
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मीडिया में छपने अलग से दिखने के लिए ट्वीट से बहिष्कार हो रहा है. क्या सोशल मीडिया पर ही सबकुछ होगा. कमलनाथ का धन्यवाद, जो उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर फैसला किया है. ऐसे मामलों में आसंदी कदम उठाएगी. विधानसभा स्पीकर फैसला करेंगे. जीतू पटवारी का ऐसा कदम कदाचरण की श्रेणी में आता है.
– बेलगाम नौकरशाही!
– किसान भी हुआ शोषित!
– घर-घर पहुंची सस्ती शराब!
– सबसे ज्यादा गौहत्याएं मप्र में!
– जन-जन को बना दिया कर्जदार!@ChouhanShivraj जी,
जन/प्रदेशहित में मैं राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहा हूं! क्योंकि, चिर निंद्रा में सोई #भाजपा सरकार को जगाना जरूरी है! pic.twitter.com/8rjuniDrSS— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 7, 2022
परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि जीतू पटवारी को सबक मिल गया है. पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि कमलनाथ जी ने बात स्पष्ट कर दी है. अब आगे क्या होना है कामलनाथ तय करेंगे. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि कौन सा जिन्न जीतू पटवारी की आत्मा में घुस गया है. पटवारी को बड़े नेता बनने का चस्का लगा है. कमलनाथ ने भी घोर निंदा की है.
कांग्रेस की हालत उस रेलगाड़ी की तरह हो गई है जिसमें एक दिशा में एक इंजन कमलनाथ तो दूसरी दिशा में दूसरा इंजन दिग्विजय सिंह !
….. पटवारी का विधानसभा से बहिर्गमन इस बात का द्योतक है कि कमलनाथ पर अब कांग्रेस धीरे-धीरे विश्वास खोती जा रही है।
😊🌹🙏— Dr.Hitesh Bajpai MBBS (@drhiteshbajpai) March 7, 2022
पटवारी के बहाने बीजेपी ने कामलनाथ-दिग्विजयसिंह पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेयी ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस की हालत उस रेलगाड़ी की तरह हो गई है, जिसमें एक दिशा में एक इंजन कमलनाथ तो दूसरी दिशा में दूसरा इंजन दिग्विजय सिंह! पटवारी का विधानसभा से बहिर्गमन इस बात का द्योतक है कि कमलनाथ पर अब कांग्रेस धीरे-धीरे विश्वास खोती जा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक