राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के 7वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ पर निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कह रहे हैं कि सदन में क्यों आऊं ? सदन छोड़ने के और भी कई तरीके हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले कांग्रेस के एक सदस्य ने राज्यपाल के अभिभाषण का ट्वीट कर विरोध किया. अब कमलनाथ बिना सुने भाषण का विरोध कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष लोकतंत्र का मखौल उड़ा रहे हैं. यह कांग्रेस के दिवालियापन का सूचक है.

MLA रामेश्वर शर्मा ने देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’: बोले- ये फिल्म नहीं हकीकत है, कश्मीर में हिन्दुओं के साथ जो हुआ उसे भुलाया नहीं जा सकता, इधर मंत्री पटेल ने कहा- कांग्रेस के राज में कश्मीर में फहराता था पाकिस्तानी झंडा

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन में जानकारी दी. प्रश्नकाल में आज शुरुआती 7 प्रश्न महिला विधायकों के लिए रखे गए. इसके बाद के प्रश्न प्रथम बार के विधायकों के लिए. प्रश्नकाल में कुल 25 तारांकित प्रश्न शामिल होते हैं.

बसपा विधायक रामबाई विधानसभा में सवाल नहीं पूछ पाई. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दो बार पूछा कि आप अपने प्रश्न में चाहती क्या हैं ? इसके बाद भी नहीं समझा पाईं रामबाई अपना सवाल. अपने विधानसभा क्षेत्र में मंडी बोर्ड से बनी सड़कों के मरम्मत का सवाल प्रश्न काल में किया था.

बिजली बिल माफी पर अभियंता संघ ने उठाए सवाल, कहा- कंपनियों की खस्ताहाल के लिए सरकार जिम्मेदार, कंपनियों को सरकार से सब्सिडी की राशि 20 हजार करोड रुपए है लेना

इसके पहले कैबिनेट ब्रीफिंग में बताया गया कि राम वन गमन पथ योजनाओं को अब संस्कृति विभाग देखेगा. पशु चिकित्सा इकाई योजना लागू कर रहे हैं. पशुओं का उपचार के लिए मोबाइल वाहन चलेगा. निवाड़ी और आगर जिले में शहरी विकास अभिकरण के लिए 5 -5 पदों की स्वीकृति की गई है. 11% DA का कैबिनेट ने अनु समर्थन किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus