राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Assembly Session: मध्य प्रदेश के खंडवा से बीते कुछ समय से SIMI के आतंकी पकड़े जा चुके हैं। साथ ही कई संदिग्ध गतिविधियां भी सामने आई हैं। जिस पर भाजपा विधायक और मंत्रियों ने सवाल उठाते हुए अपनी ही सरकार को घेरा। विधानसभा सत्र के तीसरे दिन खंडवा को SIMI आतंकियों का गढ़ बताते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए गए। इस दौरान खंडवा में पुलिस बटालियन की मांग उठी।
BJP विधायक ने खंडवा को बताया सिमी का गढ़
खंडवा शहर से भाजपा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने सशस्त्र पुलिस बटालियन की स्थापना की मांग की। विधायक ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्र सिमी और आतंकियों की गतिविधियों के संदिग्ध दायरे में है। यहां तत्काल पुलिस बटालियन जरूरी है। हर बार त्यौहारों पर दंगे होते हैं।
मंत्री ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि खंडवा की स्थिति ऐसी है कि बिना पुलिस सुरक्षा के कोई त्यौहार तक नहीं मनाया जा सकता है। यह चिंताजनक स्थिति है। बटालियन की जरूरत बिल्कुल सही है। इस पर सरकार की ओर से मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो खरगोन से 1 घंटे में फोर्स भेजा जा सकता है।
आतंकियों की हिट लिस्ट में खंडवा
वहीं मंत्री विजय शाह ने भी कहा, खंडवा काफी समय से गंभीर सुरक्षा चुनौतियों से जूझ रहा है। यह आतंकियों की हिट लिस्ट में है। बटालियन की मांग उचित है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा कि एमपी में कानून व्यवस्था खराब है। बीजेपी के विधायक खुद बटालियन मांग रहे हैं। डीजीपी से इस्तीफा लेना चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


