राकेश चतर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत के साथ ही महू में आदिवासी की हत्या का मामला गूंजा। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सदन में मामला उठाया। उनके प्रश्न पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन में कहा कि – पूरे मामले में 13 पुलिस के जवान घायल हुए हैं। थाना प्रभारी भी गंभीर रूप से घायल है। इसी बीच बचाव में गोली चल गई।
सीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। पूरी घटना की सत्यता की जांच के आदेश हो गए, थोड़ी देर में स्थिति साफ हो जाएगी।
कमलनाथ बोले- मेरे पास आंकड़े हैं। मैं ये पटल पर रख रहा हूं। मजिस्ट्रियल जांच तो होती रहती है होता कुछ नहीं।
नरोत्तम मिश्रा बोले- आप भी घटना को गंभीर मान रहे, हम भी मान रहे है। कमलनाथ बोले- मजिस्ट्रियल जांच की समय सीमा तय करें, नरोत्तम बोले यह भी आप तय कर लें। कमलनाथ- यह दुख और शर्म की बात है, हमें नहीं आपको भी शर्म आनी चाहिए। नरोत्तम मिश्रा बोले- जांच चल रही है। शून्यकाल आते-आते और जानकारी आ जाएगी।
राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला
कांग्रेस विधायक लखन सिंह यादव ने राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला उठाया। सदन से पूछा-मामले में क्या कार्रवाई हुई।खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जवाब दिया कि- 6 दुकान संचालकों के खिलाफ FIR हुई है। लखन सिंह- 123 दुकानों की जांच करवाएं, पता चल जाएगा राशन वितरण में क्या हो रहा है। जांच दल में मुझे शामिल किया जाए, जांच में लीपापोती हो जाती है।
नरोत्तम मिश्रा बोले- जांच के दौरान आपको सूचना दे दी जाएगी।
जांच दल में हम भी होंगे शामिल
गोपाल भार्गव बोले विधायकों की नई प्रवृत्ति है, जांच दल में हम भी शामिल होंगे। आधे मामलों में जांच की बात करते हैं
आपको जांच पर आपत्ति है तो विधानसभा में सूचना दें। लाखन सिंह बोले- अधिकारी प्रदेश को खा रहे हैं, दोनों पक्षों के बीच जमकर गहमागहमी हुई। कमलनाथ बोले- आखिरकार विधायक को शामिल नहीं करने का कारण क्या है। कौन सा परहेज है, कौन सा डर है, कौन सी बात दबाना चाहते हैं। मैं आपसे कहता हूं हम भी आपको शामिल करेंगे। मंत्री विश्वास सारंग बोले- आपका सपना पूरा नहीं होगा। कमलनाथ- कुछ महीने बाद ऐसा ही होगा।
जनता हमारी ज्योतिषी
कमलनाथ- अध्यक्ष के निर्देश होना चाहिए कि जो सदस्य मांग कर रहा है उसे जांच समिति में शामिल करें। गोपाल भार्गव- ऐसा कौन सा ज्योतिषी है हमें भी बता दें। कमलनाथ- जनता हमारी ज्योतिषी है। नरोत्तम मिश्रा- यह विधायक जांच समिति में सदस्य बनना क्यों चाहते हैं। ऐसी सस्ती बात क्यों कर रहे हैं, कोई तत्कालीन मामला हो तो भी ठीक है। कमलनाथ आजकल यही बोल रहे हैं। अधिकारियों को बुला बुला कर कहते हैं हमारी सरकार आएगी, राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की बुराई करते हैं, सज्जन वर्मा बोले- देश बेच रहे हैं।
ट्रैप अफसरों को प्रमोशन
विधानसभा में लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू की कार्यवाही में ट्रैप हुए अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ दिए जाने का मामला भी उठा। कुणाल चौधरी बोले- ट्रेप अफसरों को प्रमोशन दिया गया। खाद्य विभाग के अफसरों का मामला है। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह बोले- किसी को प्रमोशन नहीं दिया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक