अयोध्या. जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट में जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं. निर्वाचन आयोग जल्द उपचुनाव के तिथि का ऐलान कर सकता है. संभवत: दो से तीन दिनों के भीतर चुनाव आयोग दिल्ली के साथ मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है. इस बीच मिल्कीपुर से विधायक रहे और वर्तमान में अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है.
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि चाहे मुख्यमंत्री योगी कितनी बार मिल्कीपुर आएं या जितने मंत्री लगा दें, सपा का प्रत्याशी ही जीतने वाला है. उन्होंने ये भी कहा कि 2027 के चुनाव का रास्ता मिल्कीपुर से ही निकलेगा और अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनेगी.
राम मंदिर दर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि “मेरा पूरा परिवार राममय है, मेरे पूर्वजों का नाम भी राम से ही शुरू होता है”.
15 दिन में 3 बार दौरा कर चुके हैं सीएम
उपचुनाव को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरु कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 दिनों में 3 बार मिल्कीपुर का दौरा कर चुके हैं. इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए भाजपा की संजीदगी का अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि हाल में हुए 9 विधानसभा सीट में एक-एक सीट पर अपना कदम फूंक-फूंक कर रखा था. बस मिल्कीपुर को लेकर भी कुछ ऐसी ही प्रक्रिया भाजपा अपना रही है. मिल्कीपुर सीट की अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि इस सीट पर मुख्यमंत्री खुद नजर बनाये हुए हैं. जबकि 2 उपमुख्यमंत्री के साथ संगठन के समीकरण को बुनने वाले मुखिया को भी इस सीट पर बड़े अंतर से जीत के लिए लगाया गया है. भाजपा मिलकीपुर सीट पर जीत दर्ज करके लोकसभा चुनाव में मिली हार का हिसाब करना चाहती है.
इसे भी पढ़ें : ‘BJP जिस पार्टी का साथ लेती है, उसे…,’ भाजपा पर बरसे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद, दे डाला बड़ा बयान
इस वजह से खाली हुई मिल्कीपुर सीट
बता दें कि साल 2022 में मिल्कीपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने 13,000 से अधिक वोटों से भाजपा प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ को हरा दिया था. हार के बाद BJP प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि अवधेश प्रसाद ने गलत हलफनामा दाखिल किया. 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा ने मिल्कीपुर विधायक को अयोध्या से टिकट दिया और वे चुनाव जीतकर सांसद बने. अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद मिल्कीपुर सीट खाली हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें