समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के खेतिया में कल किराना व पान मसाला व्यापारी का फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से व्यापारी को छुड़ाकर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अपहृत व्यापारी मनोज पारख को बदमाशों के कब्जे से छुड़ाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि आरोपियों ने गुजरात के सेल अम्बा निवासी मनु उर्फ मनोहर पवार, सचिन पवार और देवेंद्र पवार द्वारा सुपारी देकर व्यापारी का अपहरण करवाया था। खेतिया के व्यापारी से पान मसाला को लेकर पुराना विवाद और लेनदेन है। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए दल भेजे हैं।

Read more: दिनदहाड़े व्यापारी का अपहरणः कार सवार 4 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहर्ताओं के चुंगल से व्यापारी को छुड़ाकर सुरक्षित घर पहुंचाया। 50 से 60 लाख रुपए के लेनदेन का मामला सामने आया है। खेतिया से लेकर महाराष्ट्र और गुजरात तक सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंची। 60 पुलिसकर्मियों की 60 सदस्यीय 10 टीमों ने 14 घंटे के प्रयास से मामले का खुलासा हुआ है। झाबुआ पुलिस के सहयोग से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Read more: खबर का असरः लैंड जिहाद मामले की होगी जांच, कलेक्टर बोले- रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी कार्रवाई, कांग्रेस- बीजेपी में वार पलटवार

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में व्यापारी को केवडिया स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास के एक फार्म हॉउस में बंधक बनाकर रखा था। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी मनोज को छुड़ाया। अपहरण करने वाले आरोपी नागदा के रहने वाले, सेलम्बा निवासी मनु उर्फ मनोहर पवार ने सुपारी दी थी। गिरफ्तार आरोपियों दिनेश चौधरी, आशीष कल्याणे, योगेश भाटी, राजपाल चंद्रावत, गौरव बोरकर, सुमित पोतदार निवासी नागदा से हथियार भी जब्त किया है। फरार आरोपियों पवार ब्रदर्स के मनु पवार, देवेंद्र और सचिन की तलाश जारी है।

MP: भाजपा नेता की रिवाल्वर से युवती को लगी गोली, घटना के बाद CCTV फुटेज लेकर फरार हुआ बीजेपी नेता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus