नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों का थोक के भाव में तबादला हुआ है। एसपी ने डिपार्टमेंटल सर्जरी करते हुए सूची जारी कर दी है। जिसमें जिले के 12 थाना प्रभारियों और सात उप निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है।

शीत ऋतु के साथ ओरछाधीश ‘राजा राम’ की दिनचर्या में बदलावः भगवान श्रीराम अब सुबह 1 घंटा देर से उठेंगे और रात में एक घंटा जल्दी सोएंगे

दरअसल, बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कार्यों के आकलन पर निरीक्षक और उप निरीक्षकों को जिले के ही अलग-अलग थानों में तबादला किया है, जिसमें जिले के 12 थाना प्रभारियों समेत 7 उप निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला गया है।

बालाघाट में गुलशन ग्रोवर बोले- विलेन के साथ हीरो के रोल के लिए भी आए ऑफर, लेकिन मैंने ‘बैडमैन’ को ही स्वीकारा

इनका बादला गया थाना

गढी थाने में पदस्थ निरीक्षक रविन्द्र कुमार बारिया को भरवेली थाना प्रभारी बनाया गया है। प्रकाश वास्कले को ग्रामीण थाना प्रभारी, दिनेश कुमार सोलंकी को लांजी थाना प्रभारी, शंकर सिंह चौहान को वाराससिवनी थाना प्रभारी, गेहलोद सेमलिया को तिरोडी थाना प्रभारी,मनीष डाबर को बैहर, जयपाल इनवाती को मलाजखंड, डोमन सिंह गढ़ी, पिसुसिंह डामौर लामटा, राजीव कुमार उइके को प्रभारी कंट्रोल रूम, जितेंद्र कुमार को परसवाड़ा, रविशंकर कौशल को अजाक थाना प्रभारी, विजय सनस को हटटा और राजकुमार यादव को महकेपार चौकी प्रभारी की कमान सौंपी गई है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुलायम सिंह के निधन पर जताया शोक: नशामुक्ति पर बोले- पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई, अतिवृष्टि से नुकसान किसानों की भरपाई करेगी सरकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus