नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने नक्सलियों के 3 कुकर बम सहित बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। नक्सलियों ने ये सामान पुलिस पार्टी पर हमला करने लिए छुपा रखा था।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2013 फर्जीवाड़ा: सॉल्वर और परीक्षार्थी को 5-5 साल की सजा, CBI कोर्ट ने जुर्माना भी लागया

दरअसल, बालाघाट के लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरिया-चिलोरा के जंगल से हॉकफोर्स-सीआरपीएफ की सर्चिंग पार्टी ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए तीन टिफिन बम सहित विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है। पुलिस को इस बारे में मुखबिर की सूचना मिली थी। नक्सलियों ने बड़ी तबाही करने की नियत से जंगल में विस्फोटक सामान छुपा कर रखा था।

Balaghat News: सरपंच समेत कई ग्रामीणों ने ली BJP की सदस्यता, मंत्री बिसेन ने पार्टी का गमछा पहनाकर किया स्वागत

पुलिस ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत चौरिया चिलौरा के जंगल में हॉकफोर्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर 3 कुकर बम, यूरिया 15 किग्रा, चारकोल 17 किग्रा, सल्फर 1.7 किग्रा, अमोनियम नाइट्रेट 1.7 किग्रा, कॉर्डेक्स वायर, कुकर, ऑरी और 11 नग आयरन पाइप बरामद की गई हैं। बीडीडीएस टीम द्वारा 2 कुकर बमों को मौके पर डेटोनेट कर दिया गया। फिलहाल जंगल क्षेत्र में लगातार सर्चिंग और डॉमिनेशन की कार्रवाई की जा रही है।

पं. प्रदीप मिश्रा ने की कमलनाथ की तारीफ: कहा- आपने छिंदवाड़ा को दी नई पहचान, पूर्व CM बोले- आपके पांव रखते ही हुई बारिश, किसानों की निराशा आशा में बदली

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus