नीरज काकोटिया, बालाघाट। अमूमन चोरी, लूट या अन्य तरह के आरोपी की गिरफ्तारी या सूचना देने के लिए पुलिस की ओर से इनाम राशि की घोषणा की जाती है, लेकिन मध्यप्रदेश के बालाघाट (Balaghat) जिले में हार्डवेयर की दुकान में हुई लूट (Robbery) के बाद दुकान संचानक ने आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है। आरोपी की सुराग या सूचना देने पर 51 हजार रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। यह घोषणा अब जिले में सुर्खियां बटोर रही है।

दरअसल, लालबर्रा थाना के ग्राम पंचायत मोहगांव धपेरा बसेने हार्डवेयर में 28 जुलाई की रात करीब 8 बजे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस घटनाक्रम में हार्डवेयर संचालक आशाराम बसेने का दुकान और घर एक ही स्थान पर है। वारदात को तब अंजाम दिया गया जब दुकान संचालक की पत्नी ज्ञानेश्वरी बसेने घर पर थी। इस दौरान दो नकाबपोश युवक पहुंचे और उन्होंने सेंट्रिग लगाने के लिए खिला लेने की बात कही। महिला ने शटर खोलकर जैसे ही खिला तौलने का प्रयास किया, तभी एक आरोपी ने हथौड़ा से सिर पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।

मकान गिरने का लाइव वीडियोः भारी बारिश से दो मंजिला मकान पलभर में हुआ धराशाई, महारानी लक्ष्मीबाई बांध के 14 गेट खोले गए, नर्मदा नदी के सभी घाट बंद

इसके बाद आरोपियों ने दुकान के अंदर से गल्ले की पेटी निकालकर फरार हो गए, जिसमें पौने दो लाख रुपए और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। पुलिस ने मामले में अज्ञात लूटेरे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की कर दी है। लेकिन पुलिस को इस मामले में अब तब कोई सुराग नहीं मिला है। जब कि आरोपी सीसीटीवी कैमरे में पेटी लेकर बाइक से जाते हुए दिखाई दे रहे है। आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अब इस मामले में पीड़ित पक्ष ने ही 51 हजार रुपए की इनाम की राशि आरोपियों का सुराग या जानकारी देने वाले को दिए जाने की घोषणा कर दी है।

बड़ा हादसाः बांध में नहाने गए तीन में से दो युवक डूबे, एसडीआरएफ टीम कर रही रेस्क्यू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus