मनोज उपाध्याय, मुरैना (बानमौर)। मध्यप्रदेश में लगातार बारिश जारी है। मूसलाधार बारिश के कई जिलों के नदी नाले उफान पर है। वहीं उफनते नदी नाले को पार करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बांध में नहाने गए तीन युवकों के डूबने का है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में सोनू जाटव निवासी बानमोर और उसके रिश्तेदार मनीष जाटव निवासी सिंग्नल बस्ती मुरैना तीन अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कलींदे के पुरा बांध पर गए थे। ये लोग नहा रहे थे, तभी वहां एक युवक जो पहले से बांध में नहा रहा था, वह डूबता दिखा तो मनीष जाटव व उसका एक साथी उसको बचाने के लिए गहरे पानी में चले गए, उस युवक के साथ मनीष भी गहरे पानी में डूब गया।

Read moreपुल टूटने का लाइव वीडियोः गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा, गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, घर में हुआ प्रसव

मनीष का एक साथी किसी तरह गहरे पानी से बाहर निकल आया। सूचना मिलते ही एसडीओपी बानमोर दीपाली चंदोरिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने मुरैना से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। टीम ने बोट के सहारे शाम करीब साढ़े सात बजे तक सर्चिंग की।अंधेरा होने पर रेस्क्यू बंद कर दिया गया। शनिवार की सुबह फिर से सर्चिंग की जा रही है। घटना बानमोर से 4 किलोमीटर दूर कलींदे का पुरा बांध की है। दोपहर तक दोनों युवक का शव बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने पीएम के लिए दोनों अस्पताल भेज दिया है।

Read moreयहां मामा की भांजिया टिन शेड के नीचे पढ़ने को मजबूरः BEO ने कहा- बच्चों की वजह से टीचर को नौकरी मिली, स्वयं के खर्च पर करे व्यवस्था

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus