नीरज ककोटिया, बालाघाट। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। मंत्री प्रहलाद पटेल कहा कि CAA किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि देने के लिए है। यह शरणर्थियों को नागरिकता देने वाला कानून है। जिसे बीजेपी ने अपने संकल्प में कहा था कि उसे पूरा किया है। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया।
दरअसल, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल आज बालाघाट के प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यालय मे पत्रकारवार्ता की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत यहां आए हैं, जिसके तहत हम लोगों से सुझाव मांग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि राम मंदिर का निर्माण हो या धारा 370 हटाने का ऐतिहासिक कार्य किया गया है। मोदी सरकार की जमकर गुणगान करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था अब 11वें से 5वें पायदान पर है। प्रेस वार्ता के दौरान बालाघाट लोकसभा प्रत्याशी रती पारधी, सांसद ढाल सिंह बिसेन, बीजेपी जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे भी मौजूद रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक