नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। बालाघाट जिले के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है। जहां पर बने स्ट्रांग रूम पर आज सुबह करीब 9 बजे बिजली गुल हो गई। लगभग आधा घंटे तक स्ट्रांग रूम में अंधेरा छाया रहा और सीसीटीवी कैमरे, एलसीडी बंद हो गए। इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आपत्ति जताई।
आपत्ति की सूचना पर एडीएम और एसडीएम मौके पर पहुंचे और बिजली कर्मचारी को बुलाकर सुधार कार्य कराया। बता दें कि तीन दिन पहले हुई स्टेडिंग कमेटी की बैठक में भी बिजली और जनरेटर व्यवस्था ठीक रखने का मुद्दा उठा था। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से बिजली गुल नहीं होने का भरोसा दिया गया था।
बालाघाट में पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ मामला, कथित VIDEO पर कलेक्टर का सामने आया बयान
कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर को हटाने की मांग की। कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप है कि जिला निर्वाचन अधिकारी बीजेपी प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन के एजेंट की तरह कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सही मतगणना नहीं होती है तो विरोध करूंगी और उसमें मेरी जान चली जाए तो परवाह नहीं।
MP Assembly Election 2023: 30 नवंबर की बैठक में बीजेपी प्रत्याशियों को दी जाएगी मतगणना की जानकारी
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश मिश्रा ने कहा कि आज बारिश के चलते बिजली गुल हुई थी। जिसको तत्काल ठीक करवाया गया है। उतने समय की वीडियो ग्राफी कराई गई है। यूएसबी बैक-अप को बदल लिया गया है। भविष्य में ऐसा नहीं होगा और जनरेटर की व्यवस्था रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक