नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे। लेकिन उससे पहले बालाघाट में सोमवार को स्ट्रांग रूम में पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ का कथित वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे कुछ कर्मचारी पोस्टल बैलेट को इकट्ठा करते दिख रहे हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को निलंबित कर दिया है। जांच के आदेश भी दे दिए। 

बालाघाट में बैलेट पेपर से छेड़छाड़ मामले में नोडल अधिकारी निलंबित, कांग्रेस की शिकायत के बाद EC ने की कार्रवाई, रिटर्निंग अधिकारी ने वायरल वीडियो को लेकर कही ये बात

वहीं अब इस पूरे मामले में कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने मीडिया के माध्यम से सफाई दी है। बता दें कि कथित वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव प्रभारी जेपी धनोपिया चुनाव आयोग पहुंचे थे। उन्होंने बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा को हटाने की मांग की थी। 

कलेक्टर का सामने आया बयान 

इस पूरे मामले में कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि जो वीडियो बनाया गया है, उसमे जो जानकारियां दी जा रही है और जो आरोप लगाए जा रहे है वो पूरी तरह से भ्रामक है। उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालय में किसी भी प्रकार के पोस्टल बैलेट को ना तो खोला गया है ना ही छेड़ा गया और ना ही इसकी काउंटिंग की गई है। ये जरूर है कि विधानसभा के अनुसार शॉर्टिंग की जा रही थी, जो स्ट्रांग रूम तहसील में बना है, वो 1 बजकर 29 मिनट में खोला गया था। कलेक्टर ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों को फोन कर इस बात की सूचना दी गई थी। उनके समर्थक भी उपस्थित थे। 

MP में बैलेट पेपर से छेड़छाड़ का कथित वीडियो वायरल, कांग्रेस ने EC से की शिकायत, कमलनाथ बोले- दोषियों पर कार्रवाई की जाए

कलेक्टर ने आगे कहा कि जब स्ट्रांग रूम में शॉर्टिंग की गई तब वहां पॉलिटिक्स पार्टी के रिप्रेजेंटेटिव मौजूद थे। यही नहीं स्ट्रांग रूम को जब सील किया गया तब भी उनके पंचनामे में हस्ताक्षर लिए गए थे। वहीं उन्होंने बताया कि सभी प्रोटोकॉल्स का पूरी तरह से पालन किया गया है। इसलिए जो वीडियो जारी किया गया है उसमे भ्रामक जानकारी है।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus