नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में धान की खेती में कीट प्रकोप और तनाछेदक बीमारी के प्रकोप से फसल चौपट हो गई है। गुरुवार को किसान हाथों में खराब फसल लेकर कलेक्टर कार्यलाय पहुंचे और मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। इधर जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें कलेक्टर ने भी श्रमदान किया।

कीट प्रकोप और तनाछेदक बीमारी का साया, हाथों में फसल लेकर कलेक्टर के दरबार पहुंचे किसान

दरअसल, बालाघाट जिले में धान की खेती में कीट प्रकोप और तनाछेदक बीमारी के प्रकोप से किसानों की आर्थिक और मानसिक परेशानी बढ़ गई है। जिसके चलते लिंगमारा, दिनी और उसके आस-पास के गांवों के किसान आज हाथों में खराब फसल लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को अपनी समस्या बताकर मुआवजा राशि दिलाए जाने की मांग की गई।

कलेक्टर के खिलाफ थाने में शिकायतः जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया आवेदन, एसटी वर्ग के जनप्रतिनिध की छवि धूमिल करने का आरोप

किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि फसल का निरीक्षण कर फसल बीमा राशि और फसल मुआवजा दिलाया जाएं। लिंगमारा और दिनी के किसानों ने बताया कि सैकड़ों हेक्टेयर में लगी धान की फसल बीमारी के प्रकोप से पूरी तरह चौपट हो गई है। जिससे अब उनको आजीविका चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आर्थिक व्यवस्था खराब होते जा रहीं है।

किसानों ने कहा कि जीवन यापन करने में भी काफी समस्या हो रही है। जिसे लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और क्षेत्र के विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों से जांच करवा कर मुआवजा दिये जाने की मांग की है। वहीं इस मामले में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि कृषि और राजस्व विभाग को सर्वे करने कहा गया है। रिपोर्ट आने के बाद और नुकसान की स्थिति को देखते हुए मुआवजा दिया जाएगा।

भोपाल कलेक्टर के आदेश पर हाईकोर्ट की रोकः हुक्का-बार बैन करने पर गृह विभाग के प्रमुख सचिव-कलेक्टर को जारी किया नोटिस, पूछा- धारा-144 का इस्तेमाल क्यों किया?

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर में चलाया गया सफाई अभियान

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसी कड़ी में गुरुवार को बालाघाट के कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने स्वयं श्रमदान किया।

कलेक्टर ने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के साथ न सिर्फ कचरा निकाला बल्कि उसे उठाकर फेंकने का कार्य भी किया। वरिष्ठ अधिकारी को इस तरह से साफ सफाई करते देख अधीनस्थ कर्मचारियों ने भी सफाई अभियान में हाथ बंटाया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus