नीरज काकोटिया,बालाघाट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जुड़वा बेटी (twin daughters) होने पर पिता ने गर्रा पुलिया से वैनगंगा नदी (Wainganga River) में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर गोताखोरों ने शव बरामद किया. इनकी पहले से ही दो और बेटियां है. बेटियों को अपने जीवन में बोझ समझ उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया है.

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पूनी निवासी युवक वासुदेव पटले कल देर शाम मोबाइल से बात करते-करते ही वैनगंगा नदी में बड़े पुलिया से छलांग लगा दी थी. जिसकी सूचना पर पुलिस और होमगार्ड के गोताखोरों ने तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिल पाया था. जिसके चलते आज फिर रेस्क्यू अभियान चलाकर घंटों की मशक्कत के बाद वासुदेव पटले का शव बरामद किया गया.

मध्य प्रदेश में 26% बढ़ा करप्शन: एक साल में 279 सरकारी अधिकारी-कर्मचारी ट्रैप, नायब तहसीलदार, CEO-SDO समेत कई रिश्वत लेते पकड़ाए, भ्रष्टाचार पर कब लगेगा लगाम

इस मामले में बताया गया कि युवक की पहले से 2 बेटिंया हैं और घटना बुधवार को पत्नी ने अस्पताल में जुड़वा बेटी को जन्म दिया है. यह बात सुनते ही उसने इस तरह का आत्मघाती कदम उठाया. मामले में कोतवाली थाना प्रभारी के.एस. गहलोत ने बताया कि युवक के पुलिया से छलांग लगाए जाने की मामले में जांच की जा रही है. शव बरामद कर लिया गया हैं.

घटना के पूर्व उसके गुम इंसान भी कायम किया गया था. परिजनों से ज्ञात हुआ कि उसकी पूर्व से 2 बेटियां हैं और अब दोबारा 2 जुड़वा बेटियां पैदा हुई हैं. जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया हैं. फिलहाल अब इस पूरे मामले में जांच की जा रही हैं. बता दें कि वासुदेव रोजाना लगभग 500 रुपए मिस्त्री काम में कमाता था. वो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी तीन बहनें भी है, जिनका विवाह हो चुका है.

स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़: लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठाया, फिर जंगल में ले जाकर की दरिंदगी की कोशिश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus