शब्बीर अहमद,भोपाल। पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन (Gourishankar Bisen) का आरटीओ अधिकारी को गंदी गालियां देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब अपने विवादित बोल पर गौरीशंकर बिसेन ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि आवेश में आकर अपशब्द निकल गए. मैं अपने बयान पर खेद व्यक्त करता हूं. घटना क्यों घटी ये सबके सामने आ चुका है. RTO साहब ने खुद कह दिया कि मैं पिता तुल्य हूं. अगर उनको ठेस पहुंची, तो समाज और उनसे माफी मांगता हूं.

Bageshwar Dham: चैलेंज पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- हाथी चले बाजार कुत्ते भौंके हजार, जब चमत्कारी दरबार लगाए तब उनका बाप मर गया था, हमें किसी को प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं

दरअसल बालाघाट (Balaghat) के आरटीओ अधिकारी अभिनेश गड़पाले (RTO officer Abhinesh Gadpale) को गौरीशंकर बिसेन ने मीटिंग के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली दिया था. फांसी पर चढ़ा देने की बात कही थी. जिसका वीडियो भी सामने आया था. यह बैठक शहर में ट्रैफ‍िक व्‍यवस्‍था और शहर में अत‍िक्रमण को लेकर रखी गई थी. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर कई कर्मचारियों पर नाराज हो गए थे. इसी दौरान उन्होंने गाली दे दी. गाली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सियासत का गंदा चेहराः MP पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने बैठक में दी गाली, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बता दें क‍ि गौरीशंकर बिसेन इस समय दर्जा प्राप्त मंत्री हैं. ब‍िसेन सांसद भी रहे चुके हैं और पिछली बार शिवराज मंत्रिमंडल में भी रह चुके हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में अब वे अपनी बेटी को चुनाव मैदान में उतारेंगे. इसकी घोषणा उन्होंने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में की थी. उस समय भी ब‍िसेन की काफी चर्चा हुई थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus