नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की कटंगी पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 8 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। जो सिवनी, बालाघाट, छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ और राजनांदगांव जिले से गाड़ियों की चोरी किया करते थे। आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है।
Railway Job Fraud : रेलवे में नौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी, फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर देकर करा दी ट्रेनिंग
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कटंगी थाना क्षेत्र में बीते दिनों दिनों वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के आला अफसरों के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई थी। जिसके बाद अज्ञात वाहन चोरों की पतासाजी लगातार की जा रही थी। इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राकेश हरिनखेड़े उम्र 26 साल निवासी तिघरा जिला सिवनी से पूछताछ करने पर नाबालिग बालक के साथ मिलकर थाना कटंगी क्षेत्र, जिला सिवनी क्षेत्र और डोंगरगढ, राजनंदगांव क्षेत्र के अलग- अलग क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया।
खंडवा में बाल-बाल बचा ट्रैफिक जवान: NO एंट्री में जा रहे ट्रक को रोकने आया तो ड्राइवर ने बढ़ा दी रफ्तार, CCTV फुटेज आया सामने
वहीं पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से साथी नाबालिग और अक्षय उर्फ पालेन्द्र पारधी उम्र 22 वर्ष निवासी अरी जिला सिवनी के कब्जे से 8 बाइक जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि राकेश के खिलाफ कटंगी थाने में तीन, गोंदिया और राजनांदगांव जिलों में अपराध दर्ज है। यह अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था। चूंकि राकेश एक पैर से अपाहिज है इस वजह से चोरी में अन्य दो लोग इसकी मदद किया करते थे। राकेश के पास से चाबियों का गुच्छा भी प्राप्त हुआ है आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है, भविष्य में वाहनों की संख्या और बढ़ने की संभावना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक