नीरज काकोटिया, बालाघाट। कहते है शिक्षक (Teacher) बच्चों का भाग्य विधाता होता है और वहीं उनका भविष्य गढ़ते हैं, लेकिन जब शिक्षक ही शराब के नशे में स्कूल पहुंचने लगे तो बच्चों का भविष्य कौन गढ़ेगा। मध्यप्रदेश के बालघाट जिले (Balaghat) से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है। जहां एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल (School) पहुंचा और प्रधान पाठक (Headmaster) पर बच्चों और अतिथि शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप है। इतना ही नहीं चिकन पार्टी के लिए प्रधान पाठक ने स्कूल में दो मुर्गे (Cock) भी पाल रखे है।

जिले में सरकारी स्कूलों की हालात किसी से छिपी नहीं है। यहां नक्सल (Naxal) प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ शिक्षक कभी स्कूल से नदारत रहते है तो कभी शराब पीकर ही स्कूल पहुंच जाते है। जिसकी बानगी आप इस तस्वीर में देख सकते है। शराब के नशे में लड़खड़ाता यह शख्स प्रधानपाठक पन्नालाल ढोक है, जो किरनापुर तहसील (Kirnapur Tehsil) के कोसमदेही गांव की प्राथमिक स्कूल (Primary School) में पदस्थ है। वैसे तो इनके कंधो पर स्कूल के बच्चों का भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी है, लेकिन अफसोस इन्होंने शिक्षा के मंदिर को ही शराब का मयखाना बना रखा है और चिकन पार्टी के लिए स्कूल में ही 2 मुर्गे भी पाल रखे है।

मैं नशे में टल्ली हूंः नगर परिषद कार्यालय में नशे में धुत सब इंजीनियर का VIDEO VIRAL

यह मासाहब शराब के नशे में इस कदर धुत है कि स्कूल से निकलकर सड़क पर भी तमाशा खड़े किए हुए है। जिनके पाव में ना तो चप्पल जूते है और ना ही शरीर में पहने पेंट की जीब लगाने का होश है। वहीं इन पर स्कूल में बच्चों और अतिथि शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप भी लगे है।

MP Big News: कीटनाशक मिली शराब पीने से जीजा-साले की दर्दनाक मौत, एक ने रास्ते में और दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

जब मामले की सूचना ग्रामीणों को लगी तो सरपंच समेत कुछ लोग स्कूल पहुंचे और प्रधान पाठक की करतूत देखकर दंग रह गए। जहां ग्रामीणों ने उनका विरोध किया तो ये प्रधान पाठक स्कूल मे ही चप्पल छोड़ नंगे पैर भाग खड़े हुए और सड़क पर तमाशा करने लगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus