नीरज काकोटिया। बालाघाट की नगर परिषद लांजी के उपयंत्री संजय प्रकाश शर्मा को साढ़े 3 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने की है। उपयंत्री ने ठेकेदार द्वारा किए गए कार्यों की फाईल और बिल निकालने के लिए रिश्वत मांगी थी।

माफियाओं को नेताओं का संरक्षण!: कार्रवाई होते ही आने लगते हैं फोन, बात न मानने पर ट्रांसफर कराने की देते हैं धमकी

उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा ने बताया कि ठेकेदार राजू चौधरी ने नगर परिषद का कुछ काम किया है। जिनका 2 लाख रुपए का लेबर पेमेंट बाकी है। जिसके लिए उपयंत्री ने 5 हजार रुपये की राशि मांगी थी। फरियादी ठेकेदार डेढ़ हजार रुपए पहले ही दे चुका था। बाकि के पैसों के लिए उपयंत्री दबाव बना रहा था। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने की थी। वहीं फरियादी की शिकायत के बाद नगर परिषद निर्माण शाखा प्रभारी उपयंत्री को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

विवादित बयान पर बागेश्वर धाम सरकार ने दी सफाई: बोले- मेरा उद्देश्य किसी को भड़काने का नहीं था, बयान को गलत समझने वाले मूर्ख हैं

दो हजार घूस लेते पटवारी गिरफ्तार

अटल शुक्ला।सीधी में लोकायुक्त ने एक पटवारी को दो हजार घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। पटवारी बृजनंदन दास साकेत ने रामपुर नैकिन के मढ़ा निवासी किसान छोटे लाल पटेल से जमीन का नक्शा तरमीन करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus