नीरज काकोटिया,बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले (Balaghat) पहुंचे प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग (Minister Hardeep Singh Dung) ने लापरवाह अधिकारी को टांग देने की बात कह दी. शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस के कार्य में लापरवाही बरतने और सही जानकारी नहीं मिलने पर मंत्री नाराज हो गए. उन्होंने कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और जनपद के अधिकारियों को चेतावनी भरे शब्दों में फटकार लगाते हुए कहा कि लापरवाही हुई तो टांग देंगे. योजनाओं का लाभ सही समय पर जनता को नहीं मिला, तो दो तीन अधिकारियों को निपटाकर ही जाऊंगा.
दरअसल मध्यप्रदेश के नवीन, नवकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग (Minister Hardeep Singh Dung) दो दिवसीय प्रवास पर रविवार को बालाघाट पहुंचे है. उन्होंने करोड़ों रूपए के विकास कार्यो की सौगात जिले की जनता दी. लालबर्रा के ग्राम जाम में आज 19 करोड़ 50 लाख रू की लागत से बनने वाली रोड़ के कार्यक्रम, शासकीय योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस के कार्यो की अधिकारियों से जानकारी ली. जब जनपद के अधिकारियों से ग्राम जाम के लाभार्थियों के बारे में पूछताछ की, तो अधिकारी सही जवाब नहीं दे पाए.
ग्राम पंचायत जाम के सरपंच ने जानकारी दी. आवास प्लस की लिस्ट तो बनाई गई थी, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं है. जिसके बाद हरदीप सिंह डंग ने नाराजगी जाहिर की. कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को भरे मंच पर खड़े कर चेतावनी दी कि यदि 26 जनवरी से 31 जनवरी तक ग्राम में एक टीम बनाकर सर्वे किया जाए. साथ ही कैंप भी लगाए और हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ दिलवाए. यदि इसमें लापरवाही बरती गई, तो लापरवाह अधिकारियों को टांग दूंगा. किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा.
मंत्री हरदीप सिंह डंग ने अन्य योजनाओं के बारे में जब संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेने चाही, तो उसका भी सही-सही जवाब अधिकारी नहीं दे पाए. जब सवाल अधिकारी से पूछा जा रहा था, तो वहां बैठी जनता उसका लाभ नहीं मिलने की बात कह रही थी. जिससे गुस्साए प्रभारी मंत्री डंग ने कहा कि योजनाओं का लाभ सही समय पर जनता को नहीं मिला, तो लापरवाह दो तीन अधिकारियों को निपटाकर ही जाऊंगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक