नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में राजस्व विभाग दो अलग-अलग मार्गों का सीमांकन कर अतिक्रमण को चिहिंत करने का काम कर रही है. विभाग द्वारा ने अब तक 300 से अधिक अतिक्रमण को चिहिंत किया गया है. जो पक्के आवास और दूकानों के रूप में संचालित हो रहे हैं.

दरसअल, आवागमन के बढ़ते दवाब को देखते हुए प्रशासन ने अवंती बाई चौक से बैहर चौकी मार्ग और अंवती बाई चौक से बूढ़ी आईटीआई मार्ग तक का सीमांकन कार्य शुरू किया है. जिसमें राजस्व विभाग के आरआई, पटवारी दलबल के साथ 80 फीट की सड़क को नाप रहे हैं. कई लोगों ने सड़क तक अतिक्रमण कर लिया है. जिसके कारण वाहनों के आवागमन में दिक्कतें हो रही है.

गैस सिलेंडर गोदाम पर छापा: 300 टंकियां जब्त, अवैध तरीके से किया जा रहा था संचालित, आरोपी फरार

सड़क इतनी सकरी हो गई हैं कि नाप करने पर कई मकान 15 से 20 फीट तक पूरी तरह अतिक्रमण के जद में आ गए हैं. यही वजह हैं कि इन दोनों सड़कों पर अब तक 300 से अधिक अतिक्रमण को चिंहित कर उन स्थानों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं. एक तरह से लाल निशान लगाकर अतिक्रमण हटाने के लिए सचेत भी किया जा रहा है. आरआई भोजलाल राहंगडाले ने बताया कि अतिक्रमण हटाया जाना हैं, उसके लिए सड़कों का सीमांकन हो रहा है. जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रेषित की जाएगी. उसके बाद आगामी निर्देश पर अमल किया जाएगा.

अयोध्या जा रही बस हादसे का शिकार: ट्रक ने मारी टक्कर, तेलंगाना के 15 से अधिक यात्री घायल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H