नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लालबर्रा में अतिक्रमण के नाम पर तोड़ी गई दुकानों और उन्हें कॉम्प्लेक्स बनाने के दिखाये गये सपनों के 4 महिनो बाद भी पूरा नहीं होने से आक्रोशित व्यापारियों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन आज 43 वे दिन भी जारी रहा। इसी के चलते यहां पर बंद का आयोजन किया गया। जो अन्य व्यापारियों के समर्थन में लालबर्रा चारों खूंट बंद है।

बस की छत पर सोना पड़ा भारी: करंट की चपेट में आने से चालक की मौत, बारात लेकर आई थी बस

यहां पर जनपद लालबर्रा के तहत दुकानें लीज पर व्यापारियों को किराये पर दी गई थी।  जिसके चलते दर्जन भर से अधिक कारोबारी 40 से 50 साल से दुकानों का संचालन कर रहे थे। सभी पक्की दुकाने थी, जो मुख्य मार्ग से अलग थी। आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक गौरी शंकर बिसेन ने प्रशासन पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उन दुकानों सहित लालबर्रा में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई यहां पर 4 महीने पहले करवाई थी। जिससे कई व्यपारी कारोबार से दूर हो गये और उनके सामने रोजी रोटी का संकट बन गया है। 

MP में ठेकेदार को धमकाते कांग्रेस विधायक का ऑडियो वायरल: कहा- ‘कलेक्टर के बाप की जगह नहीं है’, कहो मुझसे बात करे

प्रभावित व्यापारियों का कहना है कि दुकानों को तोड़ने के समय विधायक गौरी शंकर बिसेन ने कॉम्प्लेक्स बनाकर दुकाने उपलब्ध कराने का भरोसा दिया था। पर वे अब कुछ नहीं कर रहे, जिससे प्रभावित व्यपारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है, जिसे 43 दिन हो गया। बावजूद उनकी कोई भी सुध नहीं ली जा रही।जिसके कारण आज लालबर्रा बंद का आह्वान किया। जिसे जबरदस्त समर्थन मिला। यहां चप्पा चप्पा बंद है। पूरा क्षेत्र सुनसान रहा।  लालबर्रा पुलिस बंद के चलते सतर्क है और वह अपनी नजर बनाए हुए है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus