कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वो जल जीवन मिशन के अंतर्गत काम करने वाले ठेकदार अंकित धाकड़ को धमकी देते हुए सुनाई दे रहे है। विधायक पानी की टंकी निर्माण को लेकर ठेकेदार को धमका रहे है। जिसका ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

MP में हवाई तीर्थ यात्रा पर सियासत: भड़के बीजेपी विधायक ने कहा- जहाज से हज पर जाते तो कमलनाथ खुदा हाफिज करते

कथित ऑडियो में विधायक लाखन सिंह यादव ठेकेदार को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि जिस जमीन पर टंकी निर्माण किया जा रहा है वह मेरे कार्यकर्ता की निजी जमीन है, वहां पर टंकी निर्माण मत करना यदि कलेक्टर की भी परमिशन होगी तो वह मुझसे बात कर लेंगे तुम वहां पर टंकी का निर्माण मत करना। आडियो में उन्होंने यह भी कहा है कि सरपंच एंटी पार्टी का है मेरे कार्यकर्ता और सरपंच का निजी विवाद है वह शासकीय भूमि नहीं है जिस पर कलेक्टर ने परमिशन दी हो. यदि कलेक्टर ने परमिशन दी है तो उनसे जाकर कह दो कि वह मुझसे बात करें, लेकिन तू वहां पर टंकी का निर्माण नहीं करना, कल से ही काम बंद कर लेना। 

डेढ़ महीने, 200 घंटे पूछताछ, फिर खुला हत्या का राज: बेरहम परनाना ने 4 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट, नातिन की दूसरी शादी और PSC की तैयारी में बन रहा था रोड़ा

मेरे लड़कों से बदतमीजी मत करना 

कथित आडियो में विधायक लाखन सिंह यादव ठेकेदार से कह रहे हैं कि मेरे लड़कों से मत बोला करो मेरे विधानसभा क्षेत्र में तुम लोग काम कर रहे हो कभी मैंने तुम्हें टोका है क्या तो फिर मेरे लड़कों से बदतमीजी से बात मत करना। ठेकेदारी करना मुझे अच्छे से पता है कैसे की जाती है कल से काम बंद कर देना। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्षेत्रीय विधायक और पीएचई के ठेकेदार के बीच हुई बातचीत के आडियो की लल्लूराम डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है।  

बता दें कि भितरवार अनुभाग की ग्राम पंचायत खेरवाया में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम के शासकीय सर्वे नंबर 217 के रकवा 1.360 हेक्टेयर भूमि पर पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए शासन स्तर से लगभग 84 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिस पर ग्वालियर कलेक्टर के निर्देश पर टंकी का निर्माण चल रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus