अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश जहां एक तरफ सरकारी खर्च पर हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। तो वहीं दूसरी तरफ हवाई यात्रा के जरिए तीर्थदर्शन पर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस की इस पर आलोचना और गोविंद सिंह के पत्र पर भड़कते हुए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि कोई हिंदू तीर्थ दर्शन कर पाए। 

केंद्रीय मंत्री सिंधिया से CM की शिकायत: गोविंद सिंह का आरोप- सीएम शिवराज ने बिना टिकट प्लेन में की एंट्री

बीजेपी विधायक ने कहा कि हिंदुस्तान में हवा ही हिंदुत्व की बह रही है। कमलनाथ यहां नहीं रोक पाए और कहीं भी कोई नहीं रोक पाएगा। उन्होंने कहा कि सब जगह हिन्दू धर्म की हवा चल रही है। जब हिंदू धर्म के तीर्थ यात्री हवाई जहाज से गए तो पूरी कांग्रेस की हवा निकल गई। कांग्रेस नहीं चाहती थी कि हिन्दू धर्म के तीर्थ यात्री हवाई जहाज से जाए। 

पापुआ गिनी PM के पैर पड़ने की आलोचना पर भड़के गृहमंत्री: कहा- कांग्रेस की मानसिकता सिर्फ दलगत राजनीति तक

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि अगर हज के तीर्थ यात्री हवाई जहाज से जाते तो कमलनाथ नाक रगड़ कर जाते और वहां जाकर खुदा हाफिज भी करते। जैसे राम नाम लेने में कांग्रेस की जान निकलती है। विधायक ने कहा कि हर तीर्थयात्री जो सनातन धर्म हिन्दू धर्म के हैं, उन्होंने कहा कि मानसरोवर तक हवाई यात्रा की व्यवस्था की जाएगी। बीजेपी MLA ने कहा कांग्रेस अब सावधान हो जाएं सतर्क हो जाए,हिंदुओं को बरगला नहीं सकती है।

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम के बिना टिकट प्लेन में एंट्री पर साधा था निशाना  

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज के प्लेन में बिना टिकट एंट्री का आरोप लगाते हुए निशाना साधा था। उन्होंने डीजीसीए के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि सीएम को भी बिना टिकट प्लेन में एंट्री का अधिकार नहीं है, इसके बाद भी उन्होंने हवाई जहाज में एंट्री की है। इसी विषय में शिकायत करते हुए उन्होंने केंद्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग भी की है।  

कांग्रेस नारी सम्मान कार्यक्रम में कार्यकर्ता भिड़ेः जिला प्रभारी नूरी खान के सामने किए अश्लील इशारे, जिला अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष को बोलने नहीं दिया

हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर जाने वाले पहले जत्थे में 32 बुजुर्ग शामिल 

दरअसल आज से सीएम शिवराज ने देश में पहली बार बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर भेजने की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 21 मई को प्रदेश से यात्रियों का पहला जत्था हवाई जहाज से रवाना किया गया है। हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर जाने वाले पहले जत्थे में 32 बुजुर्ग शामिल हैं। सभी तीर्थयात्रियों ने राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों के साथ काफी वक्त बिताया।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus