समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस पर आदिवासी युवक से मारपीट का आरोप लगे हैं। इस मामले में कांग्रेस विधायक और सर्मथक थाने के सामने धर पर बैठे गए। इस दौरान टीआई और विधायक के बीच तीखी बहस भी हो गई। यह मामला सेंधवा ग्रामीण थाने का है।

परिजनों को आरोप है कि चोरी के मामले में युवक के साथ पूछताछ के दौरान पुलिस ने मारपीट की है। मारपीट में घायल आदिवासी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद आदिवासी संगठनों में आक्रोश है। शनिवार दोपहर को कांग्रेस विधायक मोंटू सोलंकी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। धरना प्रदर्शन के दौरान थाना प्रभारी दिलीप पूरी और विधायक के बीच बहस हो गई।

विधायक के मुताबिक, दो दिन पहले जामपाटी निवासी आदिवासी युवक मीठासिंह सेनानी को ग्रामीण थाना पुलिस चोरी के आरोप में पड़कर थाने लाई थी। पूछताछ के दौरान ही पुलिस ने युवक को इतनी बुरी तरीके से पीटा की उसका एक पैर फैक्चर हो गया। जिसके बाद उसे पटेल सरपंच और परिवार के हवाले कर दिया। घर जाकर युवक की तबीयत अचानक खराब हो गई।

इसके बाद परिजन उसे लेकर सिविल अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल रेफर दिया। फिलहाल ,युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर ऐसी ही पुलिस की मनमानी चलती रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More: https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H