नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां शादी से नाखुश होकर प्रशिक्षु पटवारी ने आत्महत्या कर ली। प्रशिक्षु पटवारी ने कॉलेज के पीछे पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस को सुनाइड नोट भी मिला है, जिसमें बताया गया है कि यह मैं अपनी मर्जी से कर रहा हूं। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह घटना जिले के परसवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम लिंगा की है। जहां प्रशिक्षु पटवारी अतुल चिचखेड़े फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। मृतक के चाचा अनिल चिचखेडे ने बताया कि रात करीब 8 बजे भतीजे ने मोबाइल फोन पर कहा कि आप जल्दी घर आ जाओ। घर पहुंचे तो पता चला की वह घर पर नहीं है। सभी ने मिलकर तलाश शुरू की तो कॉलेज के पीछे वह पेड़ पर फांसी से लटका मिला। जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
3 जून को होने वाली थी शादी
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि 3 जून को उसकी शादी होने वाली थी। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। थाना प्रभारी एसआई शिवाजी तिवारी ने बताया कि युवक पटवारी की ट्रेनिंग कर रहा था। उसके जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें युवक ने लिखा है कि 3 जून को शादी है, जिससे मैं नाखुश हूं। मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। पुलिस मर्ग कामय कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
EMAAR ग्रुप से जुडी कंपनी के काम पर रोक: रेरा ने लगाया 5 लाख का जुर्माना, जानें क्या है मामला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक