भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone) से सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां भगवानपुरा के निर्दलीय विधायक केदार डाबर के भतीजे की हत्या कर गई है। वहीं टीकमगढ़ (Tikamgarh) में खेत पर सो रहे किसान की अज्ञात कारणों से मौत के घाट उतर दिया गया है। बालाघाट (Balaghat) में बरसाती नाले से पुलिस ने एक अज्ञात कंकाल बरामद किया है।

बाइक नहीं देना पड़ा भारी

हर्षराज गुप्ता, खरगोन। 23 मार्च को अभिनव ऊर्फ बिट्टटू डाबर बुलेट बाइक सहित लापता हो गया था। जिसका का शव आज बरामद किया गया है। मृतक युवक विधायक केदार डाबर का भतीजा है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद मृतक की लाश को खरगोन डाबरिया में झाड़ियों से आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया। आरोपियों ने युवक से बुलेट बाइक मांगी थी, लेकिन मृतक अभिनव ने देने से इंकार कर दिया। इसके चलते दोनों युवकों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम के दौरान विधायक केदार डाबरए एसडीओपी राकेश मोहन शुक्लाए टीआई बीएल मंडलोई सहित बड़ी संख्या में परिजन मौजूद रहे। खरगोन कोतवाली पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।

जिस बेटी की हत्या के आरोप में पिता और भाई को पुलिस ने भेजा जेल, वह जिंदा घर लौटी, शरीर में होते हैं 206 हड्डियां, लेकिन 210 की दिखाई थी बरामदगी, सवालों के घेरे में SDOP और डॉक्टर, पढ़िए पूरी खबर

अज्ञात कारण से हत्या

मुकेश सेन, टीकमगढ़। एमपी के टीकमगढ़ जिले में खेत पर सो रहे किसान की धार हथियार से सिर पर हमला कर हत्या कर दी गई। घटना जतारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंदवा की बताई जा रही है। किसान की शिनाख्त गोविंददास पटेरिया 70 के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। वहीं आपस के लोगों और परिजनों से पूछताछ किया जा रहा है। फिलहाल हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज जांच में जुट गई है।

Anuppur News: पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, फिर फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

नाले से कंकाल बरामद

नीरज काकोटिया बालाघाट। 29 मार्च को ऊंचा टेकरा जंगल से प्रवाहित होने वाले बरसाती नाले से अज्ञात कंकाल बरामद किया है। ये कंकाल महिला या फिर पुरूष का है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि ऊंचा टेकरा वाले जंगल के नाले में एक कंकाल जमीन में दबा हुआ है। इसकी सूचना पर बैहर तहसीलदार आरपी मार्कोए रूपझर थाना प्रभारीएएफएसएल अधिकारी और पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे। जहां पर तहसीलदार की मौजूदगी में कंकाल को जमीन से खुदवाकर बाहर निकाला गया। हालांकि ग्राम भर्री के युवक पंकज टेकाम ने कंकाल को अपने पिता के होने की बात कही है। उसने बताया कि उसका पिता चरण टेकाम 5 सितंबर 2023 से लापता हो गया था। जिसके बाद रूपझार थान में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसने बताया कि कंकाल बहुत पुराना हो जाने से हड्डियां बाहर दिखने लगी थी। किसी कार्य से जब इस ओर आया तब हड्डियां देखी और सूचना पुलिस को दी । कपड़े वह अपने पिता के कंकाल होना मान रहा है। माना जा रहा है कि फिसलने से वह नीचे गिर गया। जिससे मिट्टी और पत्थर में दब गया। खोजने के वक्त वह नहीं दिखा था।

उज्जैन में दोहरा हत्याकांड: पति ने पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद को चाकू मारकर किया घायल, इंदौर रेफर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus