समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब भगवान भी सुरक्षित नहीं है। दरअसल, बड़वानी जिले (Barwani) के नर्मदा नदी (Narmada River) के बीच में स्थित ऋणकेश्वर मंदिर (Rinkeshwar Temple) में भगवान शिव की मूर्ति चोरी (Theft) हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जिले में राजघाट (Rajghat) पर नर्मदा नदी के बीच में स्थित ऋणकेश्वर मंदिर में भगवान शिव की लगभग सवा सौ साल पुरानी मूर्ति चोरी हो गई। मंदिर के पुजारी नारायण गोस्वामी के अनुसार 1880 में मंदिर की स्थापना हुई थी। बड़ी संख्या में लोग यहां पर पूजा करने आते हैं। यहां पर दूर दराज के इलाकों से श्रद्धालु आते हैं और मन्नत भी लेते हैं।

MP CRIME: भोपाल में चोरों ने साड़ी की 2 दुकान को बनाया निशाना, बैतूल के पंजाब नेशनल बैंक में चोरी का प्रयास, रायसेन और बरेली में हुई 10 चोरियों के दो आरोपी गिरफ्तार

मंदिर के पुजारी नारायण गोस्वामी के अनुसार रात में मूर्ति चोरी हुई है। वह रोज सुबह मंदिर आते हैं आज आकर देखा तो मूर्ति गायब थी। फिलहाल बड़वानी कोतवाली पुलिस को मूर्ति चोरी की सूचना दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है। वहीं मूर्ति चोरी की सूचना के बाद श्रद्धालु भी मंदिर पहुंच रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) करने की मांग कर रहे हैं।

Indore Crime: 4 व्यापारियों से लाखों की ई-सिगरेट जब्त, मुंबई से लाए थे बेचने, 12 ग्राम ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने के पहले आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus