समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) में अवैध हथियार मामले में पुलिस को फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 12 देसी पिस्टल और 3 देसी कट्टों के साथ धार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एक सिगलिकर से ये हथियार खरीदकर धार ले जा रहे थे। पुलिस अब इनको हथियार बेचने वाले सिगलिकर की तलाश कर रही है।

जनपद CEO और उपाध्यक्ष के बीच विवाद: सीईओ ने जान से मारने की धमकी देने के लगाए आरोप, बीजेपी नेता पर FIR

एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि पलसूद पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए धार जिले के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12 देशी पिस्टल व 3 देशी कट्टे जब्त किए हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो लोग उंडीखोदरी निवासी नवलसिंह नामक सिगलिकर से ये हथियार खरीदकर धार जा रहे थे। नवलसिंह जिसके खिलाफ पहले से कई केस दर्ज हैं। उस पर इनाम भी घोषित है। इस कार्रवाई के बाद से फरार है।

कट्टा अड़ाकर व्यापारी को लूटने वाला आरक्षक गिरफ्तार: लंबे समय से चल रहा था फरार, आरोपी पर 30 हजार रु. घोषित था इनाम

नवलसिंह की तलाश में जुटी पुलिस

एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद सिगलिकर नवलसिंह की तलाश की जा रही है। उसको पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

MP में आसमानी आफत ने बरपाया कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत, एक मासूम की हालत गंभीर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus