समीर शेख,बड़वानी। बड़वानी जिले के करी रोड़ पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने के मामले में कॉलोनाइजर के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है. एसडीएम ने कालोनाइजर समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. साथ ही सरपंच और उपसरपंच को पद से हटाते हुए दो सचिवों को निलंबित कर दिया है.

सस्ते दाम में सिगरेट दिलाने का झांसा देकर व्यापारी से लूट, 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार, एक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद

दरअसल, बड़वानी जिला मुख्यालय से लगे ग्राम करी रोड़ पर अवैध रूप से सद्गुरुधाम कॉलोनी का निर्माण किया गया है. इसकी शिकायत जन सुनवाई में की गई थी. जांच उपरांत प्रशासन ने कॉलोनाइजर समेत 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. साथ ही उन्हें सहयोग करने वाले सरपंच और उपसरपंच को पद से हटाते हुए तत्कालीन सचिव समेत वर्तमान सचिव को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही सहायक रोजगार को भी पद से पृथक करने के लिए पत्र जारी किया गया है.

रफ्तार का कहरः 5 लोगों को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 2 लोगों की मौत, तीन जख्मी

एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि आरोपित द्वारा नियम के विरुद्ध कॉलोनी का निर्माण किया गया है. कॉलोनाइजर ने इसके लिए किसी प्रकार का लाइसेंस भी नहीं लिया है और न ही अनुमतियां प्राप्त की गई. जिसकी जनसुनवाई में शिकायत की गई थी. जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है.

जीजा ने नाबालिग साली को 50 हजार में बेचा, आरोपी और खरीददार गिरफ्तार, पुलिस ने यहां से बच्ची को छुड़ाया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus