समीर शेख, बड़वानी। बड़वानी की पाटी जनपद पंचायत में सीईओ अफसर खान और मनरेगा अधिकारी मंगल सिंह डावर के बीच झूमाझटकी किए जाने का मामला सामने आया है। दोनों अधिकारियों ने थाना पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है।

कागज कलम दवात ला लिख दूं दिल तेरे नाम करूं…: कलेक्टर्स-SP को पत्र लिखने पर CM शिवराज ने शायराना अंदाज में कमलनाथ पर कसा तंज

दरअसल, बड़वानी के पाटी जनपद पंचायत कार्यालय में उस वक्त माहौल गरमा गया, जब मनरेगा अधिकारी मंगल सिंह डावर सीईओ कार्यालय में पहुंचे। कुछ देर बाद सीईओ के चेंबर से जोर-जोर से चिल्लाचोट की आवाज आने लगी, जिसके बाद जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने जो नजारा देखा वह दंग रह गए। कार्यालय में जनपद पंचायत सीईओ और मनरेगा अधिकारी के बीच झूमाझटकी चल रही थी। कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर दोनों अधिकारियों को शांत कराया। दोनों ही अधिकारियों ने पाटी थाना में पहुंचकर एक- दूसरे के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है।

अपनों ने किया बेघर: बेटी ने मां को घर से बाहर निकाला, दर-दर भटक रही बुजुर्ग

मनरेगा अधिकारी मंगल सिंह डावर का आरोप है कि अफसर खान ने उन्हें चेंबर में बुलाकर जाति सूचक शब्द कहें और उनके साथ जो झूमाझटकी की। अफसर खान कुछ दिनों से उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे, जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव से गुजर रहे है। वहीं सीईओ अफसर खान का कहना है कि मंगल सिंह डावर मनरेगा अधिकारी हैं और वह लगातार काम में लापरवाही बरत रहे हैं, जिसके लिए उन्हें एक नोटिस दिया गया था। इससे पूर्व में भी वह ऑफिस नहीं आते हैं और उनकी कई तरह की शिकायत है जिसको लेकर उन्हें बार-बार बताया जा रहा था। आज सीएम हेल्पलाइन की शिकायत संबंध में उन्हें नोटिस दिया गया, जिससे नाराज होकर वह चेंबर में आकर मुझसे गाली गलौज करने लगे और झुमाझटकी की। मेरे चेहरे पर नाखून लगे हैं। जिसकी मैंने शिकायत पाटी थाने में कई है।

पति ने पार की हैवानियत की हदें: चरित्र संदेह में की पत्नी की हत्या, सिर धड़ से अलग कर जंगल में फेंका शव

वहीं इस पूरे मामले पर पाटी थाना प्रभारी लौवंशी का कहना है कि दोनों ही पक्ष की ओर से आवेदन मिला है जिसकी जांच के बाद संविधानिक कार्रवाई की जाएगी।

सहेली के BF पर संगीन इल्जाम: बिजनेसमैन की पत्नी बोली- शादी के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर बैट से पीटा, FIR दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus