शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा कलेक्टर्स-एसपी को पत्र लिखने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने तंज कसा है। सीएम ने कहा कि कमलनाथ की ट्विटर की चिड़िया सुबह से उड़ जाती है। समझ नहीं आता कमलनाथ को क्या हो गया है, कांग्रेस में कोई सुन नहीं रहा है। कलेक्टर्स और एसपी को खत लिखे जा रहे हैं।

अपनों ने किया बेघर: बेटी ने मां को घर से बाहर निकाला, दर-दर भटक रही बुजुर्ग

सीएम शिवराज ने शायराना अंदाज में कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कागज कलम दवात ला लिख दूं तेरे नाम करूं.. कलेक्टर और एसपी को धमकी दे रहे हैं। देख लूंगा कल के बाद परसों आता है। कमलनाथ किसको धमका रहे हैं। एक बात साफ कर दें, लोकतंत्र का सम्मान करते हैं किसी के साथ अन्याय ना हो, ये हमारी ड्यूटी है। कोई कानून तोड़ेगा.. खाद की बोरिया कोई लूटेगा.. तो कानून अपना काम करेगा। पैसा एक्ट को नाटक बता रहे हैं। कांग्रेस बताए आदिवासियों के लिए कांग्रेस सरकार ने क्या किया। कांग्रेस सरकार में आदिवासी अंधेरे में थे, कांग्रेस में ना तो बिजली पहुंचाई, ना किसानों को हक मिलता था। आदिवासी क्षेत्रों में कांग्रेस की सरकार में काम नहीं होते थे। कांग्रेस की सरकार में स्कूल-कॉलेज नहीं हुआ करते थे।

पति ने पार की हैवानियत की हदें: चरित्र संदेह में की पत्नी की हत्या, सिर धड़ से अलग कर जंगल में फेंका शव

सीएम ने कहा, बीजेपी सरकार बिजली पहुंचाने का काम कर रही है। पीने के पानी की व्यवस्था की। अलीराजपुर जिले में पाइप से नर्मदा जी का पानी खींच कर ला रहे हैं और आदिवासियों को सिंचाई की व्यवस्था कर रहे हैं। सुबह उठों और आरोप लगा दो इस से काम नहीं चलने वाला है। कमलनाथ के विधायकों के संपर्क में होने के दावे पर सीएम ने कहा, कमलनाथ सपने देखते रहे हैं और जो जहाज डूब रहा है उसमें कौन जा रहा है। दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है गालिब।

सहेली के BF पर संगीन इल्जाम: बिजनेसमैन की पत्नी बोली- शादी के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर बैट से पीटा, FIR दर्ज

कमलनाथ के हनुमान जी की तस्वीर वाले केक काटने पर सीएम ने कहा, कमलनाथ बगुला भगत है, उनका भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना नहीं हैं। यह वही पार्टी है जो कभी राम मंदिर का विरोध करते थे, वोट बैंक के लिए कमलनाथ को हनुमान जी याद आते हैं। मुंह में राम बगल में छुरी वाला काम है। यह सनातन परंपरा का अपमान है, हिंदू धर्म का अपमान है इसको समाज स्वीकार नहीं करेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus