समीर शेख, बड़वानी। वैसे तो हमारी संस्कृति साधू-संतों को पूजने वाली रही है, लेकिन आस्था और धर्म की आड़ में कुछ तथाकथित ढोंगी बाबा लोगों के भोलेपन का नाजायज फायदा भी उठाते हैं। बड़वानी शहर के कचहरी रोड पर स्थित वंदना ज्वेलर्स पर दो ढोंगी बाबा ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है। उन्होंने बड़े ही शातिर तरीके से गल्ले से 20 हजार रुपए चुरा लिए। फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इस मामले में दुकानदार अनुपम गुप्ता ने बताया कि आज हमारी ज्वेलर्स की दुकान पर दो ढोंगी बाबा साधु के भेष में आए। पिता इनसे बात कर रहे थे। पहले पिता ने इन्हें 50 रुपए दिए, फिर ये साधु जिद्द करते हुए और 100 रुपए की मांग करने लगे। जिस पर उन्होंने साधुओं को 100 का नोट दिया। फिर उन्होंने रुद्राक्ष निकाला और आशीर्वाद देने के लिए आगे आए। पिता को आशीर्वाद दिया और गल्ले से 20 हजार रुपए निकालकर रफूचक्कर हो गए।
Jabalpur में पेट्रोल-डीजल का अवैध कारोबार, एक गिरफ्तार: 1650 लीटर Petrol-Diesel जब्त
थोड़ी देर बाद पिता ने गल्ले में देखा तो पैसे गायब थे। उन्होंने कहा कि साधु पैसे लेकर भाग निकले। इससे वहां हड़कंप मच गया। जिसके बाद सैलून संचालक और दुकानदार ने साधुओं का पीछा किया। उन्होंने साधुओं को दर्जी मोहल्ले की गली में देखा। आवाज लगाने पर वह भागने लगे। किसी तरह दोनों ने उनका पीछा कर उन्हें धर दबोचा और पूरे 20 हजार रुपए उसने बरामद किए। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक