समीर शेख ,बड़वानी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने बड़वानी विधानसभा क्षेत्र के सिलावद पहुंचे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राजा महाराजा बिक गए, लेकिन एक भी आदिवासी विधायक नहीं बिका। बता दें कि सम्मेलन में बीजेपी के पूर्व सांसद माखनसिंह सोलंकी ने कांग्रेस की सदस्यता ली। वही कांग्रेस नेता राजन मंडलोई ने भी हुंकार भरते हुए चार हजार से ज्यादा समर्थकों को लेकर सभा स्थल पहुंचे। 

कांग्रेस विधायक का गंभीर आरोप: कुणाल चौधरी बोले- 50-50 करोड़ में विधायक खरीदकर बीजेपी ने गिराई थी कांग्रेस सरकार

इधर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसते नजर आए। उन्होंने महंगाई को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में दवाई खाने पीने का सामान किसानों की खाद सहित बिजली महंगी हो गई है। इतना ही नहीं सरकार हर चीज पर टैक्स लगा रही है। सिर्फ हवा पर ही टैक्स बाकी है वह भी कोरोना में उन्होंने पूरा कर दिया और ऑक्सीजन पर भी टैक्स ले लिया। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी और मैं मुख्यमंत्री था तब किसानों के बिजली बिल माफ किए थे। कमलनाथ की सरकार में किसानों के बिजली बिल आधे कर दिए थे।  लेकिन भाजपा की सरकार में हजारों रुपए के बिल थमाया जा रहे हैं। भाजपा की सरकार में राजा महाराजा सभी बिक गए लेकिन एक भी आदिवासी विधायक नहीं बिका। किसी को 40 करोड़ किसी को 20 करोड़ का ऑफर दिया लेकिन वह नहीं बिका आज वह सभी विधायक हमारे साथ बैठे हैं। 

पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर फैली ऐसी अफवाह… हजारों की तादाद में सड़क पर उतर आए लोग, जानें क्या है पूरा माजरा ?

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी का मूल चरित्र ईमानदारी होती है, बेईमानी नहीं।  आदिवासी जो कहता है वह करके दिखाता है। किसान सम्मान निधि के नाम पर सरकार किसानों को 6000 रु खाते में डाल रही है। लेकिन महंगाई के नाम पर उनसे इसके दुगुना रुपए वसूल कर रही है। लाडली बहना योजना शुरू की है शिवराज सरकार को 20 साल के बाद महिलाओं की याद आई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद आशा कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो उन्हें पक्की नौकरी दी जाएगी और साढ़े 7 हजार से 10 हजार रुपए तक वेतन देंगे। रोजगार सहायकों की नौकरी पक्की करेंगे। 

MP की सियासतः सज्जन वर्मा बोले- BJP ने सिंधी समाज का सिर्फ इस्तेमाल किया, कार्यकर्ता सम्मेलन में दिग्विजय ने केंद्र और राज्य सरकार पर कसा तंज, प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कहा- शिवराज भ्रष्टाचार में डूबे इसलिए CM प्रोजेक्ट नहीं किया

दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमने पंचायतों को नौकरी देने का अधिकार दिया था।  सरकार बनी तो एसटी एससी के डेढ़ लाख पद भरे जाएंगे। नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत को शिक्षकों की भर्ती का अधिकार देंगे। महिलाओं को हर महीने 15 सौ रुपए  देंगे। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो गरीबों को हर माह 6 हजार की पेंशन सीधे खाते में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में लगातार महंगाई बेरोजगारी बढ़ती जा रही है आदिवासियों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus