समीर शेख,बड़वानी। बड़वानी जिले में शनिवार देर रात अचानक तेज आंधी और बारिश से मक्के की फसल बर्बाद हो गई. खेत में खड़ी फसल बिछ गई है. प्रकृति की मार से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की. 

MP Politics: और अंत में शिव के हुए कमल दिग्विजय से CM शिवराज की हुई मुलाकात, कमलनाथ ने कहा मैनें नहीं दिग्विजय ने मांगा था समय

राजपुर क्षेत्र के रणगॉव रोड और गोनपुरा में किसानों ने मक्का की फसल लगाई थी. जो शनिवार रात में बेमौसम हुई बारिश और आंधी से खेतों में बिछ गई है. किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है.  किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं. रणगांव के किसान कैलाश ने बताया कि 40 से 50 हजार रुपए खर्च कर करीब 2 एकड़ में मक्का की फसल बोई थी, लेकिन कल रात आई आंधी से पूरी फसल खराब हो गई. इसी तरह किसान दिनेश राठौड़ ने कर्ज लेकर खेती की थी, लेकिन बेमौसम बारिश और तूफान ने मेहनत पर पानी फेर दिया है.

मौत का LIVE VIDEO: डीजे की धुन पर नाचते-नाचते हुई युवक की मौत, परिजन समझते रहे एक्टिंग, मातम में बदला शादी समारोह

किसानों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर खेती की, लेकिन प्रकृति ने ऐसा प्रहार किया है कि वे कर्ज चुकाने की स्थिति में भी नहीं हैं. किसानों ने कहा कि सरकार को उन पर ध्यान देना चाहिए. फसलों का निरीक्षण करवाना चाहिए. साथ ही फसलों का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

सफलता कहें या नाकामी! लाखों की सागौन लकड़ी समेत सात बाइक जब्त पर तस्कर फरार, वन विभाग की कार्रवाई पर उठे सवाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus