समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले (Barwani) से सड़क हादसे (road accident) की खबर सामने आई है। जहां बस और टवेरा की भिड़ंत (Bus and Tavera collision) हो गई। घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल (Injured) हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया कि अंजड़ (Anjad) के करीब ग्राम बोरलाय में बस और टवेरा वाहन आपस में भिड़ गए। इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय (District hospital) में भर्ती कराया गया है। घटना में टवेरा में सवार सात से आठ लोग घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

MP में 4 लोगों की मौत: कटनी में मिला युवक का शव, दतिया में सड़क हादसे में 2 युवकों ने तोड़ा दम, शहडोल में बाघ ने ली ग्रामीण की जान

वाहनों में हुई इस भिड़ंत के बाद ग्रामीणों और 108 की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। घायल हुए लोग अंजड़ थाना क्षेत्र के उचावद और तलवाड़ा के रहने वाले हैं। जिला अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार दुर्घटना में दिनेश पिता मांगीलाल सिर्वी (35), संदीप पिता राजू (18), रमेश पिता रुकडु (50), रामअवतार पिता दुलचंद (30), मोहन पिता गोपाल (50), करण पिता दीपक (25) और दिनेश पिता बद्री (40) शामिल है।

MP में भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 40 से अधिक लोग घायल, पूजा करने जा रहे थे सभी ग्रामीण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus