समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani Police) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने देसी बम (Bomb) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 13 हथगोले बम मिले हैं। जिन्हें पुलिस ने डिफ्यूज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

MP में चोरों के हौसले बुलंद: पुलिस के घरों को भी नहीं छोड़ा, 9 पुलिसकर्मियों के मकान से कैश और लाखों के जेवर लेकर हुए फरार

पुलिस ने यह कार्रवाई 25 जनवरी को की थी। पलसूद पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि सेंधवा की ओर से एक मारुति बलेनो कार पलसूद की ओर आ रही है, जिसमें विस्फोटक सामग्री रखी हुई है। जिसके बाद पुलिस ने सेंधवा-पलसूद टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की और सूचना के आधार पुलिस ने संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली, तो उसमें तेरह देसी बम बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने कार सवार राहुल पिता कल्याण शर्मा निवासी सेंधवा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी राम पिता शंकर शर्मा फरार हो गया।

MP में चार लोगों की आखिरी रातः खदान में इस काम के लिए गए थे चारों, एक निकला किस्मत वाला, बच गई जान, मामले की जांच एसआईटी करेगी, एडीजीपी ने दिए आदेश

बमों को किया गया डिफ्यूज

पुलिस ने खरगोन से टीम बुलाकर हथगोले बमों को डिफ्यूज कराया। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संदिग्ध युवकों के पास 13 देसी बम बरामद किए गए है। हो सकता है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। हर एंगल से जांच की जा रही है।

MP: गुड़िया बनाने वाले दंपति को पद्मश्री सम्मान, सीएम शिवराज सिंह ने दी बधाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus