समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बड़वानी जिले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर ग्राहक बनकर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 1 रिवाल्वर, 4 पिस्टल, 12 देसी कट्टे और 7 जिंदा कारतूस जब्त किया है। सेंधवा थाना पुलिस तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल, सेंधवा थाना प्रभारी राजेश यादव की टीम को सूचना मिली थी कि एडवांटेज सिटी के सामने काला बैग लेकर खड़े व्यक्ति के पास हथियार है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख तस्कर वहां से भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि तस्कर के झोले की तलाशी लेने पर एक रिवाल्वर, 4 पिस्तौल 12 देसी कट्टे और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस के अनुसार अवैध हथियार की कीमत करीब 3 लाख 34 हजार बताई जा रही है।

घर में सेंधमारी कर चोरी: लोग सोते रहे और चोरों ने नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया

तस्कर पीराराम जाट निवासी राजस्थान उम्रठी के सिकलीगरों से हथियार लेकर बेचने जा रहा था। वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर हथियारों के लिए ग्राहक ढूंढता और जब ग्राहक मिल जाता तो व्हाट्सएप के माध्यम से हथियारों की फोटो भेज कर सौदा करता था। पुलिस तस्कर से पूछताछ कर पता लगा रही कि वह हथियार किससे खरीदा था। बता दें कि सेंधवा पुलिस द्वारा पिछले दो महीने में हथियार तस्करों खिलाफ कार्रवाई कर अब तक 44 हथियार और 10 जिंदा कारतूस जब्त कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार देने की घोषणा की है।

मौत की सेल्फी: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत, 6 बहनों का था इकलौता भाई 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus