समीर शेख, बड़वानी। बड़वानी जिले के अंजड थाने में पुलिसकर्मियों का होली खेलने और खुलेआम शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पुलिस महकमे की किरकिरी हो रही है. वहीं पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर सरकार पर भी निशाना साधा है.

बड़वानी जिले के अंजड़ थाने के पुलिसकर्मियों का थाने के अंदर खुलेआम शराब पीने और महिला को डांस कराते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद सियासत शुरू हो गई है. पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने वीडियो पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह सब अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. यह बिल्कुल अशोभनीय है. इस तरह के कृत्य नहीं होना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला को भी डांस कराया गया है. इस मामले में एसपी से भी बात करूंगा और आने वाले विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाऊंगा और गृहमंत्री से भी बात करूंगा कि आपने इतनी छूट क्यों दे रखी है.

इसके साथ ही पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने आरोप लगाया कि वीडियो में पुलिस के साथ-साथ जुएं-सट्टे और अवैध कारोबार से जुड़े लोग भी पुलिस के साथ दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं खुद इस मुद्दे को उठाऊंगा और अब खुद इस लड़ाई को लड़ूंगा. वहीं इस मामले पर डीएसपी कुंदन सिंह मण्डलोई का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है और अगर ऐसा कोई मामला आता है तो उसकी जांच कराई जाएगी। साथ ही वीडियो चेक किए जाएंगे कौन-कौन शामिल है. उनके कथन भी लिए जाएंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus