समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद एंबुलेंस तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क ख़राब होने की वजह से महिला तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई, जिसके बाद उसके परिजन उसे डंडों के सहारे बने झोले में डालकर करीब 5 किलोमीटर तक पैदल ले गए। इस दौरान रास्ते में ही महिला की डिलीवरी हो गई।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिले के पानसेमल विकासखंड के ग्राम खाम घाट का है। यहां रहने वाली रिंगा बाई (उम्र 27 साल) को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजनों ने एंबुलेंस को बुलाया। लेकिन रास्ता खराब होने और बारिश के चलते नाले के उफान में होने की वजह से एम्बुलेंस रिंगा बाई के घर नही पहुंच पाई। जब कोई दूसरा रास्ता नहीं सुझा तो रिंगा बाई के परिजन उसे मजबूरन डंडे और कपड़े के सहारे बनी झोली में डालकर अस्पताल की ओर निकल पड़े।

विद्युत विभाग की सीढ़ी बनी चोरों के लिए वरदान: 23 लाख की चोरी को दिया अंजाम, SP ने आरोपियों पर रखा 5 हजार का इनाम

रास्ते में ही हुआ प्रसव

रिंगा बाई के परिजन परिजन रायसिंग ने बताया कि जब एंबुलेंस उनतक नहीं पहुंच सकी तो उन्हें मजबूरन रिंगा बाई की जान जोखिम में डालकर पैदल ही अस्पताल रवाना होना पड़ा। इस दौरान करीब 5 किलोमीटर चलने बाद उन्हें एम्बुलेंस मिली। उन्होंने जैसे-तैसे रिंगा बाई को एंबुलेंस में रखा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर रवाना हुए लेकिन, उसकी रास्ते में ही डिलीवरी हो गई। इधर, उसकी की हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पानसेमल से बड़वानी रेफर कर दिया। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनो बड़वानी जिला महिला अस्पताल में भर्ती है और स्वस्थ्य है साथ ही उपचार अभी जारी है।

शिवपुरी पहुंचा ITBP जवान का पार्थिव शरीर: राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, बिहार में हुआ था निधन

इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि, वे कई बार शासन-प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत करा चुके है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया। बीमारों और स्कूली छात्रों को भी इसी तरह जानलेवा परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिले के जवाबदार सुध लेने को तैयार नहीं है, गांव में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। एक बार तो एक लड़की लो जाते हुए उसकी मौत भी हो गई थी, लेकिन फिर भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus