समीर शेख, बड़वानी। बड़वानी की केंद्रीय जेल में पॉस्को एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी जिब्राइल पिता अलाबक्ष की मौत हो गई। परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है।
मृतक कैदी की पत्नी फरीदा ने बताया कि वह 4 दिन पहले जेल में पति से मिलने गई थी, तब उनके पति को चार लोग पकड़कर मिलाने के लिए लाए थे। उस समय उसने जेल प्रबंधन और पहरियों से उनका स्वास्थ्य सहीं ना होने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की मांग की थी। लेकिन जेल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया। और बुधवार को वो फिर पति से जेल मिलने गई तो बताया गया कि तुम्हारे पति की तबीयत अधिक खराब होने से वह जिला अस्पताल के आईसीयू में एडमिट है। उन्हें कल रात से ही एडमिट किया गया है। जब अस्पताल में जाकर देखे तो वो आखिरी सांस ले रहे थे।
BIG BREAKING: 60 हजार इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर गिरफ्तार, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली
साथ ही मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया है कि उनके पिता की स्वास्थ्य खराब होने की उन्हें कोई सूचना दी गई। अगर समय पर हमें सूचना मिल जाती तो हम बेहतर उपचार की व्यवस्था कर पाते। जबकि इस पूरे मामले में केंद्रीय जेल अधीक्षक डीएस अलावा का कहना है कि कैदी की तबीयत खराब होने पर उसे समय पर अस्पताल पहुंचाया गया था। साथ ही संबंधित थाने और परिजनों को इसकी सूचना दी गई थी। तभी परिजन आज सुबह से जेल पहुंच गए थे।
अनोखा प्रदर्शन: परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने कुत्ते को सौंपा ज्ञापन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक