समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश की राजनीति में हो रही उथल पुथल का असर बड़वानी जिले में भी देखने को मिल सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिल्ली पहुंचते ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि जिले के तीन विधायक भी कमलनाथ के संपर्क में है। लेकिन विधायकों ने इसे गलत बताते हुए कहा कि हम तीनों विधायक ने एक दूसरे से बात की है। बड़वानी, सेंधवा, राजपूर के विधायक अपने-अपने क्षेत्र में घूम रहे हैं।
जल शक्ति मंत्री से मिले तुलसी सिलावट, MP के तालाबों के पुनरुद्धार के लिए मांगे 150 करोड़ रुपए
विधायक राजन मंडलोई ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ के विषय में जो खबरें चल रही हैं, वह निराधार हैं। कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के साथ ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम तो कांग्रेस के सिपाही हैं। उनका दावा है कि तीनों विधायकों ने आपस में बातचीत की है। लेकिन ऐसी कोई बात निकलकर सामने नहीं आई है।
यहां तक की बाला बच्चन जो कमलनाथ के बेहद करीबी हैं। वह भी ऐसी बात से इनकार कर रहे हैं। राजन मंडलोई ने कहा जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा ज्वाॅइन की थी। तब भी हमारे क्षेत्र से कोई विधायक उनके साथ टूट कर नहीं गया था। हम तीन विधायक कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित है और कांग्रेस पार्टी के साथ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक