समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) में नगर पालिका (Municipality) अधिकारी-कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों का तीसरे दिन भी हड़ताल (strike) जारी है. आज शनिवार को नगर पालिका कार्यालय के परिसर में हनुमान चालीस और सुंदरकांड का पाठ किया गया.

Cyber Crime: न्यायालय की महिला कर्मचारी से ऑनलाइन धोखाधड़ी, अकाउंट से 98 हजार गायब

दरअसल, पिछले कई दिनों से नगर पालिका अधिकारी-कर्मचारी और सफाई कर्मचारी बार-बार ज्ञापन के माध्यम से वेतन की कर रहे थे. लेकिन हर बार आश्वासन देकर ही संतुष्टि दी गई. जिससे परेशान होकर अब नपा अधिकारी-कर्मचारी, सफाई कर्मचारी 1 फरवरी से नगर पालिका कार्यालय पर ताला जड़कर हड़ताल पर बैठ गए हैं. वेतन की मांग कर रहे हैं. सफाई कर्मचारियों की मानें तीन महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. जब तब मांग की पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगा. वहीं, नगर में साफ-सफाई नहीं होने से जगह-जगह कचरे के अंबार लग गए हैं. मवेशी सड़कों पर कचरा फैला रहे हैं. ऐसे में रहवासियों की भी परेशानी बढ़ गई है.

सड़क हादसे में मासूम की मौत: स्कूल वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मां और मामा घायल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H