समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां पानी भरने गई दो बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। इस घटना के बाद इलाके में मातस पसरा हुआ है। यह पूरा मामला पलसूद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, संजना (उम्र 10) और प्रीति (उम्र 8) पलसूद के उंडीखोदरी के गिट्टी प्लांट के पास पानी भरने गई थी। इस दौरान अचानक दोनों का पैर फिसल गया और वे पानी में डूब गई, जिससे उनकी मौत हो गई। जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश शुरू की। प्लांट के पास दोनों के शवों को तैरता पाया, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।

Indore में व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी: 40 लाख के नकली ज्वेलरी थामा गए आरोपी, एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकलवाया और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलसूद भिजवाया। ग्रामीणों का आरोप है कि कई दिनों से वार्ड में पानी की समस्या को लेकर नगर परिषद को अवगत किया गया, लेकिन जिम्मदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।

LNIPE के छात्र छात्राओं की तबीयत बिगड़ी: कई बच्चे हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, अस्पताल में भर्ती…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus