समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर बड़वानी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तलून खुर्द के ग्रामीणों ने ग्रामसभा की बैठक का बहिष्कार कर दिया। हाथों में तख्तियां लेकर पंचायत भवन के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत अंतर्गत स्थित राजीव नगर व तड़वी फल्या को आबादी घोषित कर पट्टे जारी किया जाए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत तलून खुद अंतर्गत स्थित राजीव नगर 45/1/1,187,188/7 एवं तड़वी फल्या 39/1 को आबादी घोषित कर हमें पट्टा जारी किया जाए। इसे लेकर हम 2004 से आवेदन निवेदन और ज्ञापन देते आ रहे हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीण राधेश्याम चांदोरे ने बताया कि राजीव नगर व तड़वी फल्या में करीब 300 से ज्यादा मकान हैं। जिन्हें आबादी से बाहर रखा गया है। इन मकानों में करीब 1600 से ज्यादा मतदाता हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि 2004 से हम कलेक्ट्रेट व जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा रहे हैं, मगर आज तक आबादी घोषित नहीं की गई। जिसके कारण हम लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। अभी तक हमें आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला है। आबादी घोषित होगी, तभी हमें पट्टे जारी किए जाएंगे। उसके बाद ही हमें आवास योजना का लाभ मिल पाएगा। इसे लेकर लोगों में झगड़े भी होते हैं। आबादी घोषित हो जाए तो मकानों का सीमांकन सही से ग्राम पंचायत द्वारा कर दिया जाएगा और आपसी झगड़े भी खत्म हो जाएंगे। आज हमनें पंचायत के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी है कि आबादी घोषित कर पट्टे दिए जाए। हमारी मांगें आचार संहिता के पहले पूरी नहीं होती है, तो हम विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
सरपंच पति लोकेश नरगावे ने बताया कि ग्रामीणों की मांग जायज है। ग्रामीणों के साथ में भी 2004 से दौड़ रहा हूं। कई बार जिला प्रशासन को जनप्रतिनिधियों को भी ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों में आक्रोश है, उन्होंने धरना प्रदर्शन कर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है। एक बार फिर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से चर्चा करूंगा।
बड़ी कार्रवाईः अवैध गुटखा फैक्ट्री पर SP और कलेक्टर की दबिश, लाखों का माल और 6 मशीनें जब्त
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक