शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के दो विधानसभा बुधनी और विजयपुर में उपचुाव संपन्न हो गया है। चुनाव संपन्न होने के बाद राज्य की राजनीतिक पार्टियां मतगणना के लिए रणीति बनाने में जुट गई है। आगानी 23 नवंबर को उपचुनाव के लिए प्राप्त मतों की गिनती होगी। उसी दिन शाम को परिणाम की घोषणा भी होगी।

मतगणना के लिए एजेंटों को सियासी दल ट्रेनिंग देंगे। कांग्रेस और बीजेपी स्थानीय स्तर पर मतगणना एजेंट को प्रशिक्षण देंगे।मतगणना के दिन बरतने वाली सावधानियां और ईवीएम के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। EVM मशीन की निगरानी सहित मतगणना स्थल पर दावा आपत्ति का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। रिकाउंटिग के नियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। बता दें कि 13 नवंबर को छुटपुट हिंसा के बीच बुधनी और विजयपुर में बंपर वोटिंग हुई है। बुधनी विधानसभा में 75.5 फीसदी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 77.42 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान के प्रतिशत को लेकर राजनीतिक जीत-हार का भी कयाम लगा रहे है। कोई कह रहा है कि बंपर मतदान सरकार के खिलाफ है तो कोई अनुमान लगा रहा है कि सत्ताधारी दल की जीत होगी। फिलहाल मतगणा तक कयासों का दौर जारी रहेगा। कौन जीतेगा-कौन हारेगा इसका फैसला 23 नवंबर को हो जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m