हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में प्रवासी भारतीय सम्मलेन आयोजित होने से पहले इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में एनआरआई इंदौरी समिट (NRI Indori Summit) आयोजित की गई। एनआरआई इंदौरी समिट में वर्चुअल के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर से शामिल हुए। इसके अलावा 27 देशों के एनआरआई इंदौरी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े और इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में 18 देशों से इंदौर आ चुके एनआरआई शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में इंदौर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर कलेक्टर, निगम कमिश्नर मौजूद रहे। कार्यक्रम में इंदौरी एनआरआई ने अपने अलग अंदाज में सम्मिट की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर एनआरआई से चर्चा करते हुए कहा कि आज मैं बहुत प्रसन्न हूं इंदौर के लोग देश भर में धूम मचा रहे हैं। एक वैभवशाली गौरवशाली एक संपन्न समृद्ध शक्तिशाली भारत का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। एक जमाना था हमारे देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था। इसका मतलब समृद्धि देश हुआ करता था। हमारा देश फिर से समृद्धि की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
सीएम शिवराज ने कहा कि एक समय था जब मध्यप्रदेश में खराब सड़कें थी। आज प्रदेश में 3 लाख किलोमीटर से ज्यादा सड़के हमने बनाई है। इसके साथ ही देश का सबसे स्वच्छ शहर का तमगा इंदौर ने हासिल किया है। लगातार छह बार इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर रहा है।
अमेरिका से जुड़ी शिल्पा भंडारी
एनआरआई इंदौरी समिट में वर्चुअल के माध्यम से अमेरिका से जुड़ी शिल्पा भंडारी ने कहा मैं पिछले 18 वर्षों से इंदौर से बाहर अमेरिका में रह रही हूं, लेकिन आज भी इंदौर मेरे दिल में बसता है। मैं चाहूंगी कि इंदौर सबसे सेफ सिटी बने आगे बढ़े और इंदौर को आगे बढ़ाने में लगातार इंदौरी अपना अहम योगदान दें।
मॉरीशस और मध्यप्रदेश को जोड़ने की कोशिश
इसके साथ ही आशुतोष देशमुख जो कि मॉरीशस में रहते हैं। उन्होंने बताया 28 साल से वह इंदौर से बाहर है। लेकिन आज भी उनका दिल इंदौर में ही बसता है। वह मॉरीशस और मध्यप्रदेश को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है मॉरीशस के लोग अलग-अलग घूमने जाने का प्लान करते हैं। लेकिन उनकी लिस्ट में मध्यप्रदेश का नाम नहीं होता है।
मध्यप्रदेश को टूरिज्म के तौर पर बढ़ावा देना चाहिए, ताकि प्रदेश का नाम मॉरीशस से घूमने जाने वाले लोगों की लिस्ट में हो। अब 400 से अधिक प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंच रहे हैं। सभी प्रवासी भारती अलग-अलग देशों में जहां भी रहे रहे हैं, वह मध्यप्रदेश को प्रमोट करने का काम करें ताकि और आगे बढ़कर तरक्की कर सकें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक