हेमंत शर्मा, इंदौर। कोरोना वायरस से जूझ रहे मरीजों के प्राथमिक मरीजों के इलाज में काम आने वाली फेवीपिरावीर दवा का उत्पादन इंदौर में शुरु हो गया है. इसके लिए कई दिनों से बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन इसकी मांग कर रहा था. जिसकी पहली खेप हैदराबाद भेजी गई है.

बता दें कि कोरोना को दी जाने वाली इस दवा का उत्पादन शहर के मेक डब्ल्यू हेल्थ केयर में शुरू हो गया है. जिसकी अनुमति स्वास्थ्य विभाग ने दी थी. यह दवा प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में भी फेवीपिरावीर दवा की सप्लाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें ः मोदी सरकार के 7 साल पूरे, MP बीजेपी ने किया रक्तदान का आयोजन

गौरतलब है कि फेविपिरावीर, एक एंटीवायरल दवा है. शोध में कोविड-19 के खिलाफ अच्छे क्लीनिकल संकेत मिले थे. डीसीजीआई ने कोविड-19 के इलाज के लिए तीन दवाओं के उपयोग की अनुमति दी थी. पहली दवा थी फेवीपिरावीर. यह इंफ्लूएंजा की दवा है. इसकी बदौलत हल्के हल्के से मध्यम दर्जे के कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके उपयोग की अनुमति जून में दी गई थी. इसके साथ ही एंटी वायरल ड्रग रेमडेसिविर के उपयोग की अनुमति भी दी गई थी. इसके बाद जुलाई के महीने में DCGI ने इटोलीजुमैब के उपयोग की अनुमति दी थी.

इसे भी पढ़ें ः आलीशान मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, मुंबई से बुलाई गई थी काल गर्ल, 6 गिरफ्तार

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें